पलामू। प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को बिहार की तर्ज पर एमएसीपी देने की मांग को बजट सत्र में उठाये जाने और शिक्षा मंत्री के सकरात्मक उत्तर से हर्षित अजाप्टा के शिक्षकों ने शनिवार को राजद प्रदेश अध्यक्ष व हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव को उनके पुरंदर बिगहा स्थित आवास पर फूलमाला से लाद दिया और मिठाई खिलाई।
विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने सदन में कहा था कि झारखंड सरकार ने प्रांरभिक शिक्षकों की प्रोन्नति नियमावली में बिहार सरकार की नियमावली को ही अंगीकृत किया है। बिहार सरकार ने अपने राज्य में पदस्थापित प्रांरभिक शिक्षकों को एमएसीपी की स्वीकृति प्रदान कर दी है। झारखंड में भी प्रभारी शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में वित्त और कार्मिक के अधिकारी के साथ शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों की बैठक हुई थी। इसमें विभाग द्वारा शिक्षकों को एमएसीपी लागू करने से उत्पन्न अतिरिक्त भार भी आकलन कर लिया है। हालांकि अभी तक सरकार द्वारा प्रारंभिक शिक्षकों को एमएसीपी की स्वीकृति से संबंधित प्रक्रिया पूर्ण कर संकल्प जारी नहीं किया गया है, जिससे झारखंड में कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों को बिहार सरकार में कार्यरत शिक्षकों की तरह एमएसीपी का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
विभागीय रुटीन वर्क तहत जिलों में शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं मिल रही है। टाइम बाउंड प्रमोशन से भी वंचित है। विधायक ने शिक्षामंत्री से अविलंब पहल करने की भी मांग की। इस पर विधानसभा अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि सरकार के संज्ञान में आ गया है। नीतिगत मामला है।
आज भी विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं। सीमित संसाधनों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं।नीति आयोग ने भी सराहा है। मिड डे मील की रिपोर्टिंग में केंद्र ने सराहा है। ससमय प्रोन्नति या वृत्ति उन्नयन मिलने से कार्य दक्षता में वृद्धि होती है। लंबे समय से प्रोन्नति व वृत्ति उन्नयन नहीं मिलना चिंतनीय व विचारणीय है।
पलामू जिला ग्रेड फोर की प्रोन्नति के बारे में कहा कि उपायुक्त से बात हो गयी है। चंद दिनों में मिलेगा। शिक्षकों ने करतलध्वनि से स्वागत किया।
कार्यक्रम में पलामू जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे, सोशल मीडिया प्रभारी पलामू प्रमंडल राजेश कुमार गुप्ता, जिला संयुक्त सचिव चक्रवर्ती सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, छत्तरपुर से चंचल कुमार, हुसैनाबाद प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अंसारी, सचिव निर्मल कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र राम,जिला प्रतिनिधि शंकर पासवान, सैय्यद इकबाल, योगेंद्र पासवान, उपेंद्र पासवान, प्रखंड कार्यकारिणी के मनोज कुमार चौधरी, महेंद्र बैठा, सुनील पासवान, राज्य प्रतिनिधि विनोद प्रसाद, अंगद प्रसाद हैदरनगर अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी,पूर्व अध्यक्ष इदरीश खां, राज्य प्रतिनिधि प्रेम कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष हुसैनाबाद विकास कुमार गुप्ता, मुहम्मदगंज प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सचिव मृत्युंजय कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।