- स्वास्थ्य बीमा लागू करने के लिए सीएम को दिया आभार
रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 3 मार्च को मिला। विधानसभा के मुख्यमंत्री कक्ष में हुई इस मुलाकात में शिक्षक प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा लागू करने के लिए मुख्यमंत्री को आभार ज्ञापित किया। आश्रित सहित कर्मियों को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान करने के कदम को सरकार का ऐतिहासिक निर्णय बताया।
शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को पुनः शिक्षकों के लिए संशोधित सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना (एमएसीपी) लागू करने की मांग की और ध्यानाकृष्ट कराया। इस क्रम में मुख्यमंत्री को बताया गया कि इस मामले में प्रारंभिक कार्य शिक्षा विभाग द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। संघीय प्रतिनिधियों, वित एवं कार्मिक विभाग के साथ बैठक कर आवश्यक विमर्श का कार्य भी शिक्षा विभाग द्वारा किया जा चुका है, लेकिन अब तक इसके आगे की कार्रवाई लंबित है। इसे पूर्ण कराए जाने की सरकार से अपेक्षा है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार सदैव ही राज्यकर्मियों के हितों का संरक्षण करने के लिए तत्पर रही है। आगे भी सकारात्मक भाव से आप सबों की मांगों पर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षकों के लिए एमएसीपी की स्वीकृति प्रदान करने का विषय उनके संज्ञान में है। इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
वार्ता के क्रम में खिजड़ी विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगारी भी मौजूद रहे। संघीय प्रतिनिधिमंडल में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, संगठन महामंत्री असदुल्लाह, रांची जिला अध्यक्ष सलीम सहाय तिग्गा एवं अनूप कुमार शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK