- वैमनस्यता को भूलकर आपसी भाईचारगी बनाये रखना का पर्व होली
लोहरदगा। सूंड़ी समाज का होली मिलन समारोह सह रंगारंग कार्यक्रम कुटमु स्थित गीतांजली पैलेस में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष (सूंड़ी समाज, छत्तीसगढ़ सह राष्ट्रीय संयोजक) शिवरतन प्रसाद गुप्ता, सूंड़ी समाज लोहरदगा के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर साहू के साथ साथ समाज के गोबर्धन साहू, उदय कुमार गुप्ता, संदीप गुप्ता ने द्वीप प्रज्वलित एवं भगवान राधा कृष्ण के फ़ोटो में पुष्प अर्पित कर किया। मंच संचालन रितेश कुमार और प्रदीप कुमार हिन्द ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि आपसी मतभेदों को भुलाकर भाईचारगी को कायम करना होली त्योहार का मुख्य उद्देश्य होता है। होली मिलन समारोह के माध्यम से समाज के लोग आपस मिलते हैं, जिससे भाईचारगी बढ़ती है। समाज के ताकतवर होने का संदेश भी जाता है।
विशिष्ट अतिथि शिवरतन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि समाज तब ही तरक्की की ओर रुख करती है, जब आप समाज के लिये अधिक सोचना शुरू करते हैं। आज के समय में अपनी शक्तियों को पहचानना अत्यंत आवश्यक है अन्यथा आप कहीं भी तकलीफ में आ सकते हैं। समाजिक एकता को कायम करते हुए एकजुटता के साथ काम करे। एक ताकतवर समाज दें।
पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कार्यक्रम संयोजक रितेश कुमार, सचिव मुकेश साहू, कोषाध्यक्ष पंकज साहू, मीडिया प्रभारी विनय कुमार साहू, गोबर्धन साहू,उदय कुमार गुप्ता, संदीप गुप्ता, रामलखन साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, प्रदीप साहू, रोबिन साहू, दुखहरन साहू, प्रेमचंद साहू, कमलेश कुमार, बिनोद प्रसाद, चन्द्रभूषण साहू, अयोध्या साहू, प्रकाश साहू, गुप्तेश्वर गुप्ता, गुड्डुस प्रसाद, प्रदीप कुमार हिन्द, राजू साहू इत्यादि के साथ साथ कुडू प्रखंड से गंगा प्रसाद, धीरज प्रसाद साहू, टिंकू साहू, ज्योति प्रसाद, बहादुर प्रसाद, भुवनेश्वर साहू का भी योगदान रहा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK