- डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा और प्रो गोपाल पाठक ने सफल प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय में चल रहे ‘नेशनल ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप 2024-25’ के चौथे और अंतिम दिन ग्यारहवें चक्र की समाप्ति के बाद प्रथम स्थान पर काबिज जीएम मित्राभा गुहा (रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड) को पुरस्कार के रूप 50,000 रुपए दिए गए। द्वितीय स्थान हासिल करने वाले जीएम वी कार्तिक (आंध्र प्रदेश) को 40,000 रुपए, तृतीय स्थान पर जीएम एम प्रणेश (तमिलनाडु) को 30, 000 रुपए, चौथे स्थान पर आईएम एस नितिन (आरएसपीबी) को 25,000 रुपए और पांचवां स्थान हासिल करने वाले जीएम आर ऋत्विक (तेलंगाना) को 20,000 रुपए की राशि दी गई।
इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में 2 लाख 50 हजार रुपए की इनामी राशि दी गई। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा एवं सरला बिरला विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के सीईओ ए.के. वर्मा समेत आयोजन संयोजक मनीष कुमार, सचिव नवजोत अलंग, मिथिलेश पांडेय, सुनील कालरा, राजेश सिंह, सुभाष शाहदेव, प्रकाश, राहुल रंजन, शुवेन्दु चक्रवर्ती एवं कोषाध्यक्ष सतीश कुमार समेत खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान एवं विवि के कुलपति प्रो सी जगनाथन ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों और आयोजनकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK