रांची। सेल यूनिट्स स्पोर्ट्स क्लब रांची का वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 का समापन सेल सैटिलाइट टाउनशिप ग्राउंड पर रविवार को हुआ। 3 महीने तक चलने वाली सेल कर्मियों के इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में कप्तान सच्चिदानंद की टीम 3 ने कप्तान अभिषेक की टीम 1 को 72 रनों से हराया।
फाइनल में टीम 3 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 10 विकेट गवांकर 158 रन बनाए। टीम 3 की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए विकाश खरे और निलेश सिन्हा ने 35-35 रनों का योगदान दिया। टीम 1 के बॉलर एसके मंडल ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके।
लक्ष्य 158 रनों का पीछा करते हुए टीम 1 मात्र 86 रन पर धराशाई हो गई। टीम 1 के कप्तान अभिषेक ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। टीम 3 की तरफ से प्रिंस ने 4 विकेट लिया और बीआर मीणा के साथ मिलकर कुल 7 विकेट लेते हुए टीम 1 की कमर तोड़ दी।
मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड प्रिंस केरकेट्टा को मिला। बेस्ट बॉलर का अवार्ड टीम 1 के एसके मंडल को मिला।
इस मौके पर ईडी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन वेद प्रकाश, सीजीएम एचआर एस जे जाचक, सीजीएम सीईटी निलेश सिन्हा, जीएम सीईटी संजय सुमन, जीएम आरडीसीआईएस संजीव कुमार ने खिलाड़ियों को प्राइज देकर सम्मानित किया। ईडी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन वेद प्रकाश ने इस टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर सेल यूनिट्स स्पोर्ट्स क्लब का इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK