रांची। सेल-एमटीआई ने आईआईएम लखनऊ और एसएचआरएम के साथ निदेशक (कार्मिक) के के सिंह की उपस्थिति में शैक्षणिक सहयोग के लिए दो समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। एमटीआई के कार्यवाहक ईडी (एचआर-एलएंडडी) संजय धर और सीईओ-एसएचआरएम इंडिया, एपीएसी और एमईएनए सुश्री अचल खन्ना ने सेल कॉरपोरेट ऑफिस, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
इस कार्यक्रम में बी एस पोपली, ईडी (एचआर) सेल, श्री मानस रथ, सीजीएम (एचआर), कॉरपोरेट ऑफिस/सेल और सुधीर गढ़ मुख्य विकास और रणनीति अधिकारी एसएचआरएम इंडिया, एपीएसी और एमईएनए; आशीष कौल: निदेशक, ज्ञान और सलाहकार और व्यवसाय प्रमुख, पीएसई एसएचआरएम, गौरव बंसल, मार्केटिंग एवं संचार प्रमुख – एसएचआरएम इंडिया, एपीएसी और एमईएनए सुश्री नीतिका मिथल, वरिष्ठ ज्ञान सलाहकार, एसएचआरएम और निशांत पाराशर: वरिष्ठ प्रबंधक, व्यवसाय विकास पीएसई- एसएचआरएम, आईआईएम लखनऊ से सुश्री अंजू शर्मा (महाप्रबंधक, प्रबंधन विकास कार्यक्रम) ने भाग लिया।
समझौता ज्ञापन में सेल और आईआईएम लखनऊ के बीच सहयोग की परिकल्पना की गई है, जिसके तहत सेल अधिकारियों के लिए अनुकूलित नेतृत्व कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, एक-दूसरे के लिए संकाय समर्थन, आईआईएमएल के खुले कार्यकारी शिक्षा कार्यक्रमों में नामांकन किया जाएगा। समझौता ज्ञापन में संयुक्त अनुसंधान, प्रकाशनों के लिए अग्रणी केस स्टडी का विकास, तीसरे पक्ष के लिए संयुक्त परामर्श आदि के क्षेत्रों में सहयोग की परिकल्पना की गई है।
समझौता ज्ञापन में सेल और एसएचआरएम के बीच मुख्य रूप से यात्रा आधारित कार्यक्रमों के माध्यम से नेतृत्व विकास के लिए सहयोग की परिकल्पना की गई है। समझौता ज्ञापन में कर्मचारी जुड़ाव, अनुसंधान एवं विचार नेतृत्व, परामर्श एवं सलाहकार सेवाएं, कल्याण कार्यक्रम आदि के क्षेत्रों में सहयोग की परिकल्पना की गई है। प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ सहयोग सेल की समग्र एलएंडडी रणनीति का हिस्सा है, जो उच्च पदस्थ अधिकारियों के सामने आने वाली अनूठी चुनौतियों का समाधान करेगा। उन्हें संगठन के भीतर विकास और नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक रणनीतिक अंतर्दृष्टि, नेतृत्व कौशल और तकनीकी विशेषज्ञता से लैस करेगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK