होली व रमजान को लेकर थानों में शांति समिति बैठक, उपद्रवियों पर रहेगी पैनी नजर

झारखंड
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। होली व रमजान को लेकर थानों में शांति समिति की बैठक की गई। गढ़वा सदर थाना में शनिवार शाम होली पर्व को लेकर शांति समिति बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ नीरज कुमार, थाना प्रभारी बृज कुमार, अंचल अधिकारी सफी और प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में एसडीओ संजय कुमार ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि होली भाईचारे और सौहार्द का त्योहार है, जिसे सभी को मिलजुलकर खुशी से मनाना चाहिए।

इसी क्रम में एसडीपीओ नीरज कुमार ने भी लोगों से शांति और प्रेमपूर्वक होली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि रंग खेलना खुशी का प्रतीक है, लेकिन किसी के साथ जबरदस्ती न की जाए। सभी को स्वेच्छा से मिलकर होली मनानी चाहिए।

बैठक में मौजूद अलख पांडे, मुरली श्याम सोनी, अरविंद तूफानी, राजकुमार मद्धेशिया, महफूज खान समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सामूहिक रूप से सौहार्दपूर्ण होली मनाने का निर्णय लिया। बैठक का संचालन कोरवाडीह मुखिया ने किया।

उधर, जिले के बिशुनपुरा थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में राजेश कुमार ने कहा कि होली पर्व को देखते हुए दोनों समुदायों के बीच शांति समिति की बैठक की गई। होली और रमजान दोनों समुदाय के लिए आपसी भाईचारे का त्योहार है। इसलिए दोनों त्योहारों को देखते हुए शांति एवं भाईचारे के साथ त्योहार को मनाएंगे।

वहीं थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह सूचना को फैलाने से हम सभी को बचना है, ताकि शांतिपूर्ण त्योहार मनाने में कोई आंच नहीं आए। शांति समिति बैठक के उपरांत थाना परिसर में होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। इसमें सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर आपसी एवं भाईचारे का संदेश दिया।

मौके पर थाना प्रभारी राहुल सिंह, जेएसआई मित्तुल्लाह खान, जेएसआई रंजित कुमार, एएसआई अजीत शुक्ला, एएसआई संजय महतो, एएसआई मनोज पांडेय, एएसआई मुकेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि पुलस्त शुक्ला, कृष्णा विश्वकर्मा, भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी जितेन्द्र दीक्षित, बिशुनपुरा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भुनेश्वर राम, बिशुनपुरा मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, आलम अंसारी, अमहर पंचायत मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह, व्यवसाई संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, नवल पाल, ऐनुल अंसारी, लतीफ़ अंसारी, दयाशंकर राम सहित काफी लोग मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK