विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने प्लेसमेंट एजेंसी पर कार्रवाई की मांग की

झारखंड
Spread the love

  • रवि चौधरी के परिजन को मुआवजा देने एवं विभिन्न सड़कों के निर्माण की भी मांग

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र दौरान विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मेराल प्रखंड के औरैईया गांव निवासी रवि चौधरी के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। विधायक ने प्लेसमेंट एजेंसी पर कार्रवाई करने के साथ गढ़वा विधानसभा अंतर्गत मेराल और गढ़वा प्रखंड की विभिन्न सड़कों के निर्माण की मांग करते हुए इसे महत्वपूर्ण बताया।

विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने सरकार से रवि चौधरी के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि मेराल निवासी रवि नौकरी की तलाश में प्लेसमेंट एजेंसी के झांसे में आकर रुस चले गए थे, जहां उनकी मौत हो गई। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के सहयोग से उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक के गांव लाया गया है। मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। श्री तिवारी ने सरकार मृतक के परिजन को मुआवजा के साथ-साथ प्लेसमेंट एजेंसी पर कार्रवाई करने की मांग की।

श्री तिवारी ने मेराल पश्चिमी सुनील प्रसाद के घर से विश्वनाथ ठाकुर के घर तक, मेराल एनएच 75 से स्टेशन रोड तक, ग्राम रेजो वीर कुंवर से बाना सिवना तक, ग्राम ओखरगाड़ा पूर्वी में परसही से जोगनी तक, तीसरटेटूका से चिनिया मुख्य पथ तक, मेराल मनोज महतो के घर से अकलवानी सरस्वतीया नदी तक, ग्राम लखेया उतरवारा टोला डंडई पीच रोड से नंदकिशोर यादव के घर तक, ग्राम लखेया में अजय यादव के घर से शंकर घाट यूरिया नदी तक, ग्राम लखेया में घूरबीगन ठाकुर के घर होते हुए कापरवाधी तक, ग्राम उरसुगी में ब्रह्मदेव उरांव के घर से दुर्गा मंडप होते हुए पंचायत भवन तक एवं ग्राम लखना बजारी पर से डुमरिया डीह तिराहा होते हुए मसूरिया नहर के पुल तक सड़क निर्माण की मांग की। कहा कि उक्त सड़कों का निर्माण हो जाने से हजारों हजार लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK