गढ़वा में पटाखा दुकान में भीषण आग, पांच की दर्दनाक मौत, जांच के निर्देश

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। गढ़वा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना बाजार स्थित एक पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई। इस घटना में चार मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मुख्‍यमंत्री ने जिला प्रशासन को मामले की जांच का निर्देश भी दिया है।

ऐसे लगी आग

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पटाखों में अचानक लगी चिंगारी ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान में भारी मात्रा में पटाखे होने के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे वहां मौजूद लोग बाहर निकलने का मौका नहीं पा सके। फिलहाल आग कैसे लगी इसका पता नहीं चला है।

पुलिस और दमकल की टीम पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही रंका पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक पांच लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो चुकी थी।

प्रशासन जांच में जुटा

इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग लगने की असल वजह क्या थी।

मुख्‍यमंत्री ने जताया दुख

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मरांग बुरु से दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं शोकाकुल परिवार को दुःख की इस विकट घड़ी में सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। साथ ही, जिला प्रशासन को मामले की जांच का निर्देश भी दिया है।

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK