श्री विष्णु मंदिर के वार्षिकोत्सव पर निकली कलश यात्रा, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। जिले के बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पोखरा चौक स्थित श्री विष्णु मंदिर के 19वें वार्षिकोत्सव को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सर्वप्रथम भगवान विष्णु की पूजा कर मुख्य अतिथि राजा राज राजेंद्र प्रताप देव ने फीता काटकर भगवान विष्णु के रथ को रवाना किया।

कलश यात्रा में हजारों महिलाओं पुरुष की भीड़ देखी गई। कलश यात्रा श्री विष्णु मंदिर परिसर से चलकर थाना भवन समीप बांकी नदी तट पहुंची। श्रद्धालुओं ने वहां से जल उठाकर पुनः ब्लॉक मोड़, ग्रामीण बैंक मोड़, शंकर मोड़ मेन बाजार होते हुए, चकचक मोड़ (टेंपू स्टैंड), गांधी चौक होते हुए पुरानी बाजार शिव चबूतरा पर जल अर्पण करते हुए श्री विष्णु मंदिर परिसर शिव मंदिर में जल अर्पण किया।

बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह द्वारा कलश यात्रा के दौरान जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मौके पर झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, संजय गुप्ता, जिला परिषद् सदस्य शंभू चंद्रवंशी, ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी, बिशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रमिला देवी,बिशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, पंचायत समिति सदस्य शांति देवी, भरदूल चंद्रवंशी मौजूद थे।

इसके अतिरिक्‍त मंदिर के मुख्य पुजारी त्रिदीप मिश्रा, श्री विष्णु मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव गौरीशंकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, उपकोषाध्यक्ष ललन प्रसाद गुप्ता, प्रवक्ता अजय प्रसाद यादव, सूचना मंत्री सचिदानंद गुप्ता, संरक्षक श्यामलालप्रसाद गुप्ता, सदस्य शिवकुमार ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर (छूनू), पृथ्वीनाथ पाल, समाजसेवी नवल किशोर गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, भोलानाथ साहू, श्यामसुंदर राम सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *