रांची। झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के सदस्यों ने कचहरी स्थित वेंडर मार्केट में 13 मार्च को होली मिलन समारोह मनाया। इस अवसर पर संघ के सदस्यों का पदधारियों ने अंग वस्त्र देकर अबीर, गुलाल लगाकर उनका अभिनंदन और स्वागत किया। इस अवसर पर फूलों के साथ भी होली खेली।
रंगारंग होली मिलन समारोह में सदस्यों ने होली के गीतों के संग होली का आनंद उठाया। संघ के अध्यक्ष उमाशंकर कनोडिया ने होली के मंगल अवसर पर सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। संघ के सचिव हैप्पी किंगर ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया।
होली मिलन समारोह में संघ के अध्यक्ष उमाशंकर कनोडिया, उपाध्यक्ष अमरचंद बेगानी, सह सचिव विपुल जैन, कोषाध्यक्ष सौरभ कतारुका, संयोजक गौरव काबरा, विवेक मोहता, मनमोहन मोहता, वंसज लोहिया, आशीष सिंघानिया, पूर्व अध्यक्ष शिव भगवान अग्रवाल, मनोज सिंघानिया, अजय बथवाल, प्रवीण लोहिया, विक्रम खेतावत, प्रमोद सारस्वत, मुकेश काबरा, चेंबर से परेश गट्टानी, आदित्य मल्होत्रा, विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलग, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदधारी, एजेंट एसोसिएशन के पदधारी सहित अन्य उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK