धनबाद। झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को धनबाद के इसीएल मुगमा एरिया की खुदिया कोलियरी के पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय समेत दो को सीबीआई ने 15 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है।
सीबीआई की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। पीएफ और ग्रेच्युटी की फाइल आगे बढ़ाने के एवज में उनसे रिश्वत की मांग की गयी थी। छापेमारी के बाद से कोलियरी में अफरा-तफरी का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई धनबाद की 20 सदस्यीय टीम ने सोमवार की सुबह 11:30 नाटकीय ढंग से इसीएल मुगमा एरिया की खुदिया कोलियरी में दबिश दी।
टीम ने कार्मिक विभाग (पीएम ऑफिस) में कार्यरत पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय एवं उनके अधीनस्थ काम करने वाले इसीएलकर्मी शीतल बाउरी को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में पूछताछ के लिए कार्मिक विभाग के ही कर्मचारी शंकर चौहान एवं अजय कुमार मंडल को भी सीबीआई टीम अपने साथ इसीएल के मुगमा एरिया गेस्ट हाउस में ले गयी है।
सीबीआई के पदाधिकारी चारों से एक साथ गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रहे हैं। अरविंद राय आसनसोल में रहता है। उसका घर मुगमा में भी है। शीतल सिरपुरिया का रहने वाला है। शंकर का घर खुदिया में है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK