मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

झारखंड
Spread the love

गुमला। अंतरराष्ट्रीय  महिला दिवस के अवसर पर मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया I इस अवसर पर महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका मिस धनलक्ष्मी एम. के साथ अन्य महिला कर्मचारियों एवं छात्राओं ने दीप प्रजव्लित कर कार्यक्रम का आगाज किया।

विद्यार्थियों ने लघु कथा का मंचन किया, जिसमें समाज में फैली कुरीतियों, अशिक्षा, होने वाले बच्चों की लिंग जांच, समाज में एवं कार्य क्षेत्र में पुरुष और महिलाओं के बीच बरते जाने वाला भेदभाव को उजागर किया। उन्होंने अपने भाषण, गायन एवं लघु कथा मंचन के द्वारा नारी-सशक्तिकरण, महिलाओं की शिक्षा, समाज में उनके अधिकारों एवं  लैंगिक समानता पर बल दिया।

सहायक प्राध्यापिका मिस धनलक्ष्मी एम. ने संदेश दिया कि किसी परिवार, समाज और देश का तब विकास संभव है, जब महिलाओं को उचित शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा एवं अधिकारों को मुहैया करवाई जाय I उन्हें बोलने की, कार्य करने, नीलगगन में स्वछंद पंक्षी की तरह उड़ान भरने की आजादी दी जाय I

डॉ. ओम प्रवेश कुमार रवि ने धन्यवाद देते हुए कहा कि महिलायें वह अहम् कड़ी है, जिसपर परिवार, समाज और देश का कल्याण निर्भर करता है। इसे सुदृढ़ करना बहुत जरूरी है I कहते हैं “महिलाओं की हंसी, सशक्त समाज की निशानी है”, हमें हमेशा उनकी हंसी को बरकरार रखना है I इस कार्यक्रम में, महाविद्यालय में उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया I

यह कार्यक्रम महाविद्यालय के सह-अधिष्ठाता डॉ. ए.के. सिंह के दिशा-निर्देश में हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. गुलशन कुमार, डॉ. स्टैनज़िन गावा, डॉ. प्रशांत जना, डॉ. के. एस. विजडम, डॉ. मनमोहन कुमार, डॉ. मोहम्मद अशरफ मलिक, आनंद वैस्नव, संजय नाथ पाठक भी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *