उपायुक्त का निर्देश, घर की छत एवं सड़क पर नहीं रखें बिल्डिंग मैटेरियल

झारखंड
Spread the love

  • दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की रहेगी मुस्तैदी
  • जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

पलामू। जिलेवासियों की सामूहिक भागीदारी से त्योहार में शांति व्यवस्था कायम रहेगी। विधि व्यवस्था संधारण में प्रशासन को मदद मिलेगी। जिले में अमन-चैन, सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाये रखने में शांति समिति, प्रबुद्धजन, समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्तियों की अहम भूमिका है। शांति और भाईचारा जिले की पहचान है। रामनवमी, ईद-उल फितर एवं सरहुल पर्व के मद्देनजर जिले में सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने की आवश्यकता है। पर्व-त्योहार खुशियां मनाने और एक-दूसरे से प्रेम बांटने का अवसर प्रदान करता है। त्योहार में सभी लोग खुशियों का माहौल बनाएं रखें। संयमित और अनुशासित तरीके से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में उल्लासपूर्वक त्योहार मनाएं।

त्योहार के मद्देनजर प्रशासनिक आवश्क तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और तत्परता के साथ कार्य कर रही है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। दंडाधिकारी एवं पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है। ड्रोन, सीसीटीवी, डिजिटल मीडिया के साथ-साथ सादे लिबास में भी प्रशासन निगरानी कर रही है। किसी भी तरह का उपद्रव व अफवाह फैलाने वाले असमाजिक व अराजक तत्वों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बातें पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने कही। वे आज रामनवमी, ईद-उल फितर एवं सरहुल के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक स्थानीय पं. दीनदयाल उपाध्याय समृति नगर भवन में आयोजित की गई।

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सभी से सामाजिक समरसता, भाईचारा एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि दूसरे जिले एवं राज्यों की घटित घटनाओं एवं पूर्व की घटनाओं से कोई सरोकार नहीं रखें। दुर्भावना से भी बाहरी चीजों पर अमल नहीं करें। उपायुक्त ने समिति के सदस्यों के अनुरोध पर उन्हें आश्वस्त किया की जुलूस मार्ग वाले क्षेत्रों में ही बिजली बाधित करने की कोशिश की जाएगी। हालांकि उन्होंने पूर्व की घटनाओं के दृष्टिगत यह भी कहा कि आमलोगों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। उपायुक्त ने त्योहार के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत समिति एवं रोजगार सेवकों को भी टैग करते हुए निरीक्षण करने का निदेश पदाधिकारियों को दिया।

बैठक में आमलोगों की सुरक्षा, जुलूस मार्गो की सुरक्षा, ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी, अफवाहों की रोकथाम, सुगम यातायात व्यवस्था, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, बिजली व्यवस्था, स्वास्थ्य, सफाई, पेयजलापूर्ति, सोशल मीडिया के सद्उपयोग आदि आवश्यक सुविधाओं को लेकर चर्चा की। वहीं भड़काउ या अश्लील गानों के प्रसारण की रोकथाम पर बल दिया। रामनवमी तथा मोहर्रम इंतजामिया कमेटी, मुहर्रम अखाड़ा समिति, सरहुल समिति के सदस्यों, मीडिया कर्मियों आदि ने भी प्रशासन को कई सुझाव दिए। वहीं प्रशासनिक टीम को पूर्ण सहयोग देने, असमाजिक व अराजक तत्वों को चिन्हित करते हुए स्थानीय प्रशासन को सूचित करने का भरोसा दिया। प्रशासन ने भी लोगों के सुझाव पर अमल करते हुए बेहतर समन्वय के साथ सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

विधि व्यवस्था सुदृढ़: पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने कहा कि पूरे जिले में विधि व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन की संयुक्त प्रयास से विशेष एहतियायत एवं निगरानी बरती जा रही है। प्रशासनिक टीम अलर्ट मोड में है, ताकि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी त्योहार संपन्न कराया जा सके। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों, प्रबुद्धजनों एवं पूरे जिलेवासियों से शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि त्योहार के मद्देनजर धैर्य का परिचय दें और एक-दूसरे के साथ त्योहार की खुशियां बांटें। उन्होंने जुलूस निर्धारित मार्ग पर ही निकालने की अपील की। उन्होंने कहा कि जुलूस मार्ग एवं अन्य चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि त्योहार के मद्देनजर सभी जगहों से फ्लैग मार्च निकाली जाएगी। उपद्रवी एवं असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की टीम पूरी सख्ती बरतेगी। उन्होंने कहा कि त्योहार के मद्देनजर जिला बल के अतिरिक्त सीआरपीएफ जवान की भी तैनाती की जा रही है। वहीं होमगार्ड के जवान भी लगाये गयें हैं। पुलिस अधीक्षक ने रामनवमी एवं सरहुल समिति के सदस्यों से त्योहार समाप्ति के उपरांत झंडा को सम्मान तरीके से उतरवाने की भी अपील की।

डिजिटल व इंटरनेट मीडिया पर पैनी नजर

उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि त्योहार के मद्देनजर वाट्सएप, फेशबुक, इंस्टग्राम, एक्स, युट्यूब, वेबसाइट, पोर्टल जैसे डिजिटल और इंटरनेट मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर है। डिजिटल और इंटरनेट मीडिया की सूक्षमता से कई स्तरों पर निगरानी रखी जा रही है। किसी शरारती या असामजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने की कोशिष करने की स्थिति में संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने सोशल मीडिया के एडमिन से सोशल मीडिया का सावधानी पूर्वक प्रयोग करने एवं इसके दुरूपयोग से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। भ्रामक और अपुष्ट खबरों का सत्यान प्रशासन से जरूर कराएं, ताकि जिले में सामाजिक सौहार्द का वातावरण बना रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने मीडिया एवं सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स के प्रतिनिधियों से भी अपील किया कि कोई भी सूचनाएं आती है, तो उसका सत्यापन करें। इसके उपरांत प्रसारण एवं फारवर्ड योग्य सूचनाएं ही प्रसारित करें।

एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की रहेगी व्यवस्था

त्योहार के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस की तैनाती की जाएगी। साथ ही एंबुलेंस को थानों से टैग किया जाएगा। चालक का नाम व नंबर नजदीकी थाना में रहेगी, ताकि समस्या होने पर संबंधित को तत्काल संबंधित अस्पताल तक पहुंचाया जा सके। एंबुलेंस चालकों से भी अपील किया गया है कि वे अपनी एंबुलेंस पर ही रहें। एंबुलेंस छोड़कर यत्र-तंत्र नहीं रहें। उपायुक्त ने स्वास्थ्य केन्द्रों को खोलने का निदेश दिया है, ताकि प्राथमिक उपचार कराया जा सके। उन्होंने कहा कि कुछ निजी अस्पतालों को भी चिन्हित किया जा रहा है। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जुलूस वाले क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड की वाहन व टीम भी रहेगी।

नियंत्रण कक्ष से होगी निगरानी

उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि त्योहार के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है। इसके नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता होंगे।

खुद हटा लें बिल्डिंग मैटेरियल

उपायुक्त ने शांति समिति की बैठक में कहा कि किसी भी व्यक्ति के छत पर या जुलूस मार्ग पर किसी तरह की बिल्डिंग मैटेरियल नहीं रहनी चाहिए। इसे संबंधित व्यक्ति खुद हटवाना सुनिश्चित करें, नहीं तो प्रशासन की ओर से इसे हटवाने की कार्रवाई की जाएगी।

चलंत शौचालय, पेयजल व जेनरेटर की व्यवस्था

रामनवमी, ईद व सरहुल को लेकर मेदिनीनगर नगर निगम ने भी तैयारी की है। नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने बताया कि ईद को लेकर ईदगाह एवं मस्जिद के समीप पानी टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। वहीं रामनवमी की जुलूस को लेकर पेयजल एवं चलंत शौचालय की व्यवस्था की गई है, जो शहर के विभिन्न स्थानों पर रहेगी। शहर की सफाई व्यवस्था एवं स्ट्रीट लाइट, लाइट को सुदृढ़ किया गया है। सड़क के किनारे से बिल्डिंग मैटेरियल एवं कचरा का निस्तारण की व्यवस्था की गई है। साथ ही नालियों की साफ-सफाई निरंतर जारी है। ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है। रामनवमी जुलूस के दिन शहर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। इसे लेकर नगर निगम की ओर से अलग-अलग स्थानों पर जेनरेटर की व्यवस्था की गई है।

यूजलेस चीजों को डस्टबिन में डालें

नगर आयुक्त ने सभी भंड़ारा समिति, समाजसेवी से अपील किया है कि वे भंडारा या खाद्य पदार्थ के वितरण से संबंधित जहां भी स्टॉल लगाएं। पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन रखें। नगर निगम की ओर से पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन की व्यवस्था की जा रही है, ताकि समाज में स्वच्छ शहर का संदेश जाए। उन्होंने आम लोग एवं समिति के सदस्यों से अपील किया है कि यूजलेस सामग्री यथा पत्तल, ग्लास, दोना आदि यत्र-तत्र न फेंककर डस्टबिन में डालना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्लास्टिक का उपयोग वर्जित किया है। उन्होंने इन सबों का प्रयोग नहीं करने संबंधित जागरुकता बैनर अपने स्टॉल पर लगाते हुए लोगों को जागरुक करने एवं यूजलेस सामग्री को डस्टबिन में डलवाने की अपील की है।

बैठक में उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मेदिनीनगर जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य, विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्तियों, रामनवमी तथा मुहर्रम इंतजामिया कमेटी, मुहर्रम अखाड़ा समिति एवं सरहुल समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों ने भाग लिया।