- उपायुक्त ने की कोल ब्लॉक से जुड़े विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा
पलामू। जिले में कंपनियों को आवंटित कोल ब्लॉकों से उत्खनन कार्य शुरू करने में आ रही कठिनाईयों को प्राथमिकता के तहत दूर करना सुनिश्चित करें। उत्खनन कार्य की प्रगति में तेजी लाने के लिए स्थानीय प्रशासन और कोल कंपनियों के प्रतिनिधि समन्वय के साथ कार्य करें। जिले में विभिन्न कंपनियों को आवंटित कोल ब्लॉक को चालू होने से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। वहीं जिले का आर्थिक विकास होगा। साथ ही सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी। यह बातें उपायुक्त शशि रंजन ने कही। वे 20 मार्च को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में जिले के संबंधित पदाधिकारी और पलामू के सभी कोल कंपनियों के पदाधिकारी एवं उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे।
उपायुक्त ने सीसीएल, रजहारा द्वारा अबतक उत्खनन कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए उत्खनन कार्य शीघ्र शुरू कराने का आदेश दिया। उन्होंने सीसीएल को चेतावनी देते हुए सकारात्मक प्रयास करते हुए उत्खनन शुरू करने का निर्देश दिया। सीसीएल के प्रोजेक्ट ऑफिसर द्वारा बताया गया कि अगले एक माह में सीसीएल, रजहारा कोल माइंस से उत्खनन कार्य चालू करा दिया जायेगा।
हिंडालको द्वारा बताया गया कि वर्तमान में उनके कोल ब्लॉक से उत्खनन स्थगित है। भूमि संबंधी समस्या को लेकर न्यायालय में मामला विचाराधीन है। उपायुक्त ने मामले में निर्णय आने के बाद समस्याओं का निराकरण करते हुए उत्खनन कार्य पुनः चालू कराने के दिशा में सार्थक प्रयास किए जाने के निर्देश दिये।
उपायुक्त ने फेयर माइन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कोल ब्लॉक चालू करने में जमीन अधिग्रहण की गति में तेजी लाने एवं अरण्य माइंस के लिए जमीन का डाटा अपलोड करने का आदेश संबंधित अंचल अधिकारी को दिया। त्रिमुला कोल माइंस के लिए जमीन सिड्यूल के लिए उनके प्रतिनिधि को अपर समाहर्ता को प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कंपनी की ओर से कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) मद से किए जाने वाले विकास कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने सीएसआर मद से शिक्षा एवं स्वास्थ्य आदि संरचनाओं के निर्माण एवं रखरखाव आदि क्षेत्रों में कार्य करने के आदेश दिये।
उपायुक्त ने सभी कोल कंपनियों के प्रतिनिधियों को पीपीटी के माध्यम से कार्य प्रगति को प्रदर्शित करने एवं कार्य प्रगति की एडवांस प्लानिंग करने का आदेश दिया।
उपायुक्त ने राष्ट्रीय उच्च पथ के चौड़ीकरण के कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिये। बैठक में अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, जिला खनन पदाधिकारी सुनील कुमार, जिला निबंधन पदाधिकारी, संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी सहित विभिन्न कोल कंपनियों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK