रांची। बीआईटी मेसरा में चल रहे प्रोफेसर सीताराम शर्मा मेमोरियल ट्रॉफी फैकल्टी क्रिकेट लीग-2025 का चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स पोलिस्ट्राइकर्स बना। बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पोलिस्ट्राइकर्स की टीम और देवघर के खिलाड़ी मैच सुपर ओवर तक ले गए। मुकाबला पोलिस्ट्राइकर्स की टीम ने जीता।
देवघर के कैप्टन अमित ने टॉस जीता। पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स पॉलीस्ट्राइकर्स ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 117 बनाएं। चैलेंजर्स के सलामी बल्लेबाजों ने विकेट के बिना 5 ओवरों में 48 रन बनाए। चंचल 41 नॉट आउट रहे। अजय ने 26 रन बनाए। एनके सिंह ने 2 छक्के के साथ 23 रन की शानदार पारी खेली। देवघर के लिए पहली सफलता चिराग को मिली। उसने 26 के स्कोर पर अजय को आउट किया।
जवाब में देवघर ने ओपनर्स चिराग और रामकिशोर ने स्टेडी और धीमी शुरुआत की। रामकिशोर केवल 2 रन ही बना सके। उमेश ने 3 छक्के के साथ 37 नॉट आउट की पारी खेली। मैच आखिरी ओवर में बंधा रहा।
सुपर ओवर में देवघर प्रीडेटर्स के ओपनर्स चिराग और उमेश ने एक ओवर में केवल 8 रन बनाए। अलोक ने अच्छी गेंदबाजी की। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स के आकाश ने छह मारा और खेल को देवघर से झटक लिया। इस तरह रॉयल चैलेंजर्स पॉलीस्ट्राइकर्स फैकल्टी क्रिकेट लीग-2025 की चैंपियन बनी।
मैन ऑफ द मैच पॉलीस्ट्राइकर्स के कप्तान डॉ चंचल मिश्रा को दिया गया था। चैलेंजर्स के अजय ने टूर्नामेंट के प्रतिष्ठित प्रोफेसर अतुल आनंद मेमोरियल प्लेयर जीता। आलोक कुमार बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किए गए। पॉलिटेक्निक के राकेश को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और आलोक को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया।
प्रोफेसर विशाल शाह को 100 बार रक्तदान कर हजारों जरूरतमंद लोगों की जान बचाने के लिए पुरस्कृत किया गया हुए थे। प्रो आरसी झा को पिछले 14 वर्षों के दौरान एक मेंटर के रूप में सुशोभी क्रिकेट लीग का समर्थन करने के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया था। विजेता टीम को 9000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। उपविजेता टीमों को 6000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
संकाय मामलों के डीन प्रोफेसर अशोक शेरोन और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो आरसी झा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने में डॉ श्रीधर पटनायक की भूमिका सराहनीय रही।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK