रांची। बीआईटी मेसरा ने एशियन सिम्पोसियम ऑन सैल्युलर ऑटोमेटा टेक्नोलॉजी (ASCAT 2025) के चौथे संस्करण का समापन किया। इस आयोजन के साथ संस्थान ने सैल्युलर ऑटोमेटा में आधुनिक रिसर्च के लिए अग्रणी प्लेटफॉर्म के रूप में अपनी भूमिका की पुष्टि की है। सम्मेलन के मंच पर दुनिया भर से विशेषज्ञ, शोधकर्ता और छात्र एकजुट हुए, जिन्होंने कम्प्युटिंग, एआई, सिक्योरिटी, फिज़िक्स एवं हेल्थकेयर में सैल्युलर ऑटोमेटा के ऐप्लीकेशन्स पर चर्चा की।
इस अवसर पर जाने-माने अकामिकज्ञों द्वारा विशेष चर्चाओं और इंटरैक्टिव सत्रों का आयोजन किया गया। साथ ही आधुनिक अनुसंधानों पर प्रेज़ेन्टेशन्स भी दी गईं। बीते सालों के दौरान एक ऑनलाईन वेबिनार सीरीज़ (2020-21) से बढ़कर विश्वस्तर पर विख्यात सम्मेलन का रूप ले चुका है। 2022 में इसके पहले संस्करण का आयोजन आईआईईएसटी शिबपुर में किया गया था, 2024 में एनआईटी दुर्गापुर में और अब बीआईटी मेसरा में किया गया। इस साल सम्मेलन में रिकॉर्ड भागीदारी दर्ज की गई।
पीएचडी फोरम और समर स्कूल साझेदारियां सम्मेलन का मुख्य आकर्षण केन्द्र रहीं, जिन्होंने युवा शोधकर्ताओं को सैल्युलर ऑटोमेटा की प्रगति में योगदान के लिए मंच प्रदान किया। शोधकर्ताओं ने उभरते विषयों जैसे सैद्धान्तिक मॉडल, एआई-उन्मुख ऐप्लीकेशन्स, क्रिप्टोग्राफी और बायोमेडिकल डेटा एनालिसिस पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
ASCAT 2025 का समापन जोश और उत्साह के साथ हुआ, जिसने सैल्युलर ऑटोमेटा अनुसंधान में भावी प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया। आपसी सहयोग एवं इनोवेशन पर ज़ोर देते हुए सम्मेलन ने इस उभरते क्षेत्र के भविष्य को आकार देने के महत्व पर रोशनी डाली।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK