झारखंड, एमपी सहित इन राज्‍यों की 12 खदानों की नीलामी, मिलेंगे 20,902 को रोजगार

नई दिल्ली देश बिज़नेस
Spread the love

नई दिल्‍ली। झारखंड, एमपी सहित कई राज्‍यों की 12 खदानों की नीलामी की गई है। इससे 20,902 को रोजगार मिलेगा। इन 12 खदानों में सामूहिक रूप से लगभग 5,759.23 मिलियन टन का भूगर्भीय भंडार है। इसमें आंशिक रूप से खोजी गई खदानों को छोड़कर कुल अधिकतम क्षमता (पीआईसी) 15.46 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) है। नीलामी में 36.27 प्रतिशत का प्रभावशाली औसत राजस्व हिस्सा हासिल हुआ।

नई नीलाम की गई खदानों से लगभग 3,330 करोड़ रुपए (आंशिक रूप से खोजी गई खदानों को छोड़कर) का वार्षिक राजस्व उत्पन्न होने और लगभग 2,319 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश आकर्षित होने का अनुमान है। इसके अतिरिक्त, इन खदानों से 20,902 रोजगार अवसर पैदा होने की उम्मीद है, जो कोयला-धारक क्षेत्रों में आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

कोयला मंत्रालय ने 5 दिसंबर, 2024 को वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी के 11 वें दौर की शुरुआत की है, जो कोयला क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत की यात्रा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। अग्रिम नीलामियों में 12 कोयला खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की गई। इनमें आठ पूरी तरह से खोजी गई और चार आंशिक रूप से खोजी गई कोयला खदानें शामिल हैं।

वर्ष 2020 में वाणिज्यिक कोयला खनन की शुरुआत के बाद से कोयला मंत्रालय ने 125 कोयला खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की है, जिनकी संयुक्त उत्पादन क्षमता 273.06 मिलियन टन प्रतिवर्ष है। एक बार चालू हो जाने पर ये खदानें घरेलू कोयला उत्पादन को बढ़ाने और भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। सामूहिक रूप से इन खदानों से 38,767 करोड़ रुपए का वार्षिक राजस्व उत्पन्न होने, 40,960 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश आकर्षित करने और लगभग 4,69,170 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

वाणिज्यिक कोयला खदानों से उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। वित्त वर्ष 23-24 में कोयले का उत्पादन 12.55 मीट्रिक टन था और वित्त वर्ष 24-25 में यह बढ़कर 22.35 मिलियन टन (आज तक) हो गया है, जो 78.14 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

नीलामी का खदानवार परिणाम

क्र. सं.खनिज का नामराज्यपीआरसी (एमटीपीए)भूवैज्ञानिक भंडार (एमटी)समापन बोली प्रस्तुतकर्ता:आरक्षित मूल्य (प्रतिशत)अंतिम प्रस्ताव (प्रतिशत)
1जवारदाहा उत्तरझारखंडएनए510.00झारखंड एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड4.0010.00
2दहेगांव/मकरधोकरा-IVमहाराष्ट्र0.6121.00वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड4.0010.50
3शारदापुर जलाताप पूर्वओडिशाएनए3257.89जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड4.0010.00
4नामचिक पूर्वअरुणाचल प्रदेश0.6722.165इनोवेटिव माइन्स एंड मिनरल्स लिमिटेड4.0090.25
5मरवाटोला-IIमध्य प्रदेशएनए119.718सिंघल बिज़नेस प्राइवेट लिमिटेड4.0024.50
6नामचिक पश्चिमअरुणाचल प्रदेश0.348.802प्रा नूरवी कोल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड4.0021.50
7-8बनई और भालूमुंडाछत्तीसगढ़121376.0757जिंदल पावर लिमिटेड4.0048.00
9साहापुर पूर्वमध्य प्रदेश0.763.363माइनवेयर एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड4.0020.25
10सेरेगराझारखंडएनए187.290रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड4.0036.50
11विजय सेंट्रलछत्तीसगढ़0.456.750रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड4.0048.50
12भंडक पश्चिममहाराष्ट्र0.7536.178न्यू एरा क्लीनटेक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड4.0079.00

यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK