आठ माह पूर्व हुआ अबुआ आवास का जियो टैग, अब तक नहीं मिली पहली किस्‍त

झारखंड
Spread the love

  • उपायुक्त के जनता दरबार में पहुंची शिकायत

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। उपायुक्त शेखर जमुआर ने समाहरणालय स्थित सभागार में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन मंगलवार को किया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई। उसके निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया।

सर्वप्रथम 2009 में बहाल हुई महिला गृहरक्षकों ने ड्यूटी नहीं दिए जाने के संबंध में आवेदन दिया। प्रखंड खरौंधी के ग्राम सुंडी से आए बसंत मिंज ने बंद परे आंगनबाड़ी केंद्र की योजना को फिर से चालू करने के संबंध में आवेदन सौंपा। खरौंधी के ही ग्राम अरंगी से आई संगीता देवी ने बताया कि वह अबुआ आवास योजना की पात्र है। उनका सूची में भी नाम है। लगभग आठ माह पूर्व जियो टैग भी हो चुका है, परंतु अभी तक प्रथम किस्त का भुगतान नहीं किया गया है। इसके लिए वे प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक चक्कर लगाते-लगाते थक गई हैं। कोई भी उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है। उन्होंने अबुआ आवास का लाभ दिलाने की उपायुक्त से गुहार लगाई।

इसी तरह से जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान, अनुकंपा आधारित नौकरी समेत अन्य समस्याओं को लेकर लोग उपस्थित हुए। उपायुक्त ने उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।

जनता दरबार में आमजनों के विभिन्न समस्याओं से संबंधित 30 से अधिक मामले प्राप्त हुए। कुछ मामलों को लेकर उपायुक्त ने टेलीफोन माध्यम से संबंधित पदाधिकारी से बात कर आवश्यक निर्देश दिए। शेष शिकायतों के समाधान के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारि‍यों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK