रांची में ‘आकाश इंविक्टस’ का शुभारंभ, एआई आधारित होगा प्रोग्राम

झारखंड
Spread the love

रांची। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने ‘आकाश इंविक्टस’ का शुभारंभ 4 मार्च को रांची में किया। यह जेईई की तैयारी के लिए एक अनूठा और अग्रणी एडवांस्ड प्रोग्राम है। इसे विशेष रूप से सर्वश्रेष्ठ और इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह एआई आधारित और परिणाम केंद्रित कार्यक्रम आईआईटी या विदेशों के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश की तैयारी करने वाले छात्रों को सक्षम बनाने के लिए तैयार किया गया है। यह जानकारी संस्‍थान के क्षेत्रीय निदेशक अजय बहादुर सिंह ने मंगलवार को मीडिया को दी।

क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि बच्‍चों की हर कमी को देखते हुए प्रोग्राम तैयार किया गया है। बैच में 40 से 50 बच्‍चे होंगे। क्‍लास के बाद भी बच्‍चों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी। डाउट क्‍लीयर करने की सुविधा होगी। यह कोर्स सामान्‍य से 30 से 40 प्रतिशत महंगा होगा। हालांकि विद्यार्थी 90 प्रतिशत तक स्‍कॉलरशिप प्राप्‍त कर सकते हैं। पूरे देश में ‘आकाश इंविक्टस’ के 35 ब्रांच हैं।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ दीपक मेहरोत्रा ने कहा कि ‘आकाश इंविक्टस’ केवल एक कोचिंग प्रोग्राम नहीं है। यह उन छात्रों के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा है, जो शीर्ष आईआईटी रैंक हासिल करने का लक्ष्य रखते हैं। ये प्रोग्राम दशकों के एक्सपीरियंस, एडवांस्ड टीचिंग मेथड्स और पर्सनलाइज्ड, टेक्नोलॉजी-ड्रिवन एजुकेशन को टॉप-लेवल फैकल्टी के साथ जोड़ता है।

एमडी ने कहा कि कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण आकर्षण अध्ययन संसाधनों में नवाचार पर इसका विशेष ध्यान है। छात्रों को क्यूआर कोड के साथ सम्मिलित अध्याय-वार अभ्यास वर्कशीट प्रदान की जाएंगी, जो डिटेल्ड सॉल्यूशंस और स्टेप-बाय-स्टेप मार्किंग स्कीम हैं। इससे यह सुनिश्चित होता है कि छात्र न केवल जेईई की तैयारी में, बल्कि स्कूल और बोर्ड परीक्षाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

आकाश इंविक्टस  दिल्ली एनसीआर, चंडीगढ़, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, जयपुर, कोटा, पटना, रांची, बोकारो, कोलकाता, दुर्गापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, पुणे, नागपुर, अहमदाबाद, वडोदरा, इंदौर, भोपाल, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु सहित भारत के 25 शहरों में उपलब्‍ध होगा।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK