नई दिल्ली (बूम)। सोशल मीडिया पर रमजान के दौरान रोजा इफ्तार में शामिल होने आए हिंदू की पिटाई के सांप्रदायिक दावे से एक वीडियो वायरल है।
फैक्ट चेक में पाया गया कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है। Prank Buzz नाम के यूट्यूब चैनल ने इसे 6 अप्रैल, 2024 को अपलोड किया था। यह एक एक्सपेरिमेंटल वीडियो था, जिसे एक हिंदू के मस्जिद के अंदर इफ्तार में शामिल होने पर मुस्लिम समाज की प्रतिक्रिया देखने के लिए बनाया गया था।
रमजान का महीना जारी है जिसका ईद-उल-फितर के साथ समापन होगा। इसी के मद्देनजर यूजर्स स्क्रिप्टेड वीडियो को सच मानकर शेयर कर रहे हैं।
वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एक शख्स इफ्तार में शामिल होने आए भगवाधारी व्यक्ति को उठाकर बाहर ले जाता है और उसके साथ मारपीट करता है।
फेसबुक पर एक वेरिफाइड यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘ सेकुलर हिंदू इफ्तार में शामिल होकर भाई-चारा का संदेश देने गया था, चारा बनकर रह गया।’

फैक्ट चेक : वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है
वीडियो के राइट टॉप कॉर्नर पर Prank लिखा नजर आ रहा है। इससे हमें अंदेशा हुआ कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है।
इसकी पड़ताल के लिए हमने इससे संबंधित कीवर्ड को गूगल किया। इसके जरिए हमें Prank Buzz नाम के यूट्यूब चैनल पर 6 अप्रैल 2024 का अपलोड किया गया 7 मिनट का मूल वीडियो मिला। इसके टाइटल में इसे सोशल एक्सपेरिमेंट बताया गया था।
वीडियो की शुरुआत में वायरल क्लिप में दिखने वाले दोनों शख्स अपने प्रयोग के बारे में बताते नजर आ रहे हैं। इसमें भगवा पहना हुआ व्यक्ति कहता है कि आज हम हिंदू संन्यासी बनकर मस्जिद में इफ्तारी करने जाएंगे।
इसके बाद इस्लामी टोपी लगाए शख्स कहता है कि और हम मुसलमान बनकर उसके साथ मारपीट करेंगे। देखते हैं कि मस्जिद में मौजूद लोग इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और किसका समर्थन करते हैं।
सोशल एक्सपेरिमेंट के लिए बनाया वीडियो
आगे वीडियो में मुस्लिम शख्स इफ्तार में शामिल लोगों के सामने भगवाधारी व्यक्ति के साथ जोर-जबरदस्ती और मारपीट करने का नाटक करता है और हिंदू होने की वजह से उसे बाहर निकालने लगता है।
इसपर बाकी लोग हिंदू शख्स का समर्थन करते हुए बीच-बचाव करते हैं और मारपीट करने वाले को ही बाहर निकाल देते हैं।
अंत में दोनों अपने एक्सपेरिमेंटल वीडियो के बारे में बताते हुए हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देते हैं। वीडियो के एक दृश्य में दोनों सबके साथ मिलकर इफ्तारी करते भी देखे जा सकते हैं।
वीडियो के साथ एक डिस्क्रिप्शन भी मिला, जिसमें बतया गया था कि यह वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है।

Prank Buzz के सोशल मीडिया हैंडल से मिली जानकारी के मुताबिक यह कोलकाता बेस्ड चैनल है। चैनल पर इस तरह के और भी एक्सपेरिमेंटल वीडियो देखे जा सकते हैं। कई वीडियो में दोनों शख्स भी मौजूद हैं।
Prank Buzz के इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो से संबंधित कुछ तस्वीरें भी मौजूद हैं, जिनमें वायरल क्लिप वाले शख्स नजर आ रहे हैं। यहां हमें पता चला कि मुस्लिम बने शख्स का नाम देवराज और हिंदू बने शख्स का नाम स्वागत बनर्जी है।
यह कहानी मूल रूप से [बूम] द्वारा प्रकाशित की गई थी (https://hindi.boomlive.in/fact-check/hindu-who-went-to-attend-iftar-was-beaten-up-scripted-video-viral-with-communal-claim-28010) और इसे शक्ति कलेक्टिव के तहत [dainikbharat24.com] द्वारा पुनः प्रकाशित किया गया है।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK