रांची। रांची रेल मंडल में मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ लगातार ऑपरेशन सतर्क के तहत कार्रवाई कर रही। इस क्रम में 9 मार्च, 2025 को रांची के फ्लाइंग टीम और रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने नामकुम रेलवे स्टेशन पर एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ा देखा गया, जो एक लाल रंग के टॉली बैग और एक काले रंग के पिट्टू बैग के साथ था।
टीम ने शंका के आधार पर उक्त व्यक्ति को हिरासत में लिया। उसके बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 38 बोतल शराब बरामद हुई। इसकी अनुमानित कीमत 23,000 रुपये पाई गयी। आरोपी व्यक्ति ने अपनी पहचान रवींद्र कुमार, उम्र 28 वर्ष, पिता-राम बालक केवट, निवासी-निमा, थाना और पोस्ट-हलसी, जिला-लखीसराय, बिहार के रूप में बताई।
सभी कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद, आरपीएफ के एएसआई रवि शेखर ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे 10 मार्च 2025 को एक्साइज विभाग रांची के हवाले कर दिया।
अभियान में आरपीएफ के एसआई सूरज पांडे और सचिन कुमार, एएसआई रवि शेखर, स्टाफ मोहम्मद अलीम, आर.के. सिंह, प्रदीप, डीके जीतरवाल और हेमंत शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK