नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया फ्रांस यात्रा से जोड़कर एक वीडियो क्लिप को शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा है इस यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने नरेंद्र मोदी को नजरअंदाज किया। वायरल वीडियो क्लिप के साथ यह दावा किया जा रहा है कि मैक्रों ने जहां कार्यक्रम के दौरान अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस समेत अन्य नेताओं के साथ हाथ मिलाते हुए उनका शिष्टाचार अभिवादन किया, वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नजरअंदाज कर दिया।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सियासी दुष्प्रचार की मंशा के साथ शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो क्लिप पेरिस में आयोजित AI सम्मेलन 2025 का है, जिसमें मोदी, मैक्रों के साथ आए थे और कार्यक्रम के दौरान मैक्रों मोदी के साथ बैठे थे। साथ ही ऐसे कई मौके आए जब मोदी और मैक्रों एक-दूसरे को गले लगाते हुए गर्मजोशी के साथ मिलते दिखे और कार्यक्रम के दौरान मैक्रों मोदी को मंच पर आमंत्रित करते हुए उन्हें अपने साथ लेकर गए।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Jeet Singh Yadav’ ने वायरल वीडियो क्लिप (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “ED संज्ञान ले… विश्वगुरु से हाथ नही मिलाया!…”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो क्लिप को समान संदर्भ में शेयर किया है। कई कांग्रेस नेताओं ने भी अपने आधिकारिक हैंडल से इस क्लिप को पीएम मोदी के ‘अपमान’ का बताते हुए शेयर किया है।
पड़ताल
11 फरवरी 2025 को भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ पेरिस में आयोजित एआई एक्शन समिट के सह-अध्यक्ष थे। कई अन्य न्यूज रिपोर्ट्स में पीएम मोदी की इस यात्रा का जिक्र है।
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस शिखर सम्मेलन के सह-अध्यक्ष के रूप में उद्घाटन भाषण देने के लिए आमंत्रित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया एआई युग की शुरुआत में है, जहां यह तकनीक तेजी से मानवता के लिए कोड लिख रही है और हमारी राजनीति, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को नया आकार दे रही है।
इस कार्यक्रम का वीडियो कई रिपोर्ट्स में उपलब्ध है। न्यूज एजेंसी एपी के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर इस सम्मेलन का पूरा वीडियो उपलब्ध है, जिसमें (8.47 मिनट के फ्रेम पर) पर देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में मैक्रों के साथ आते हैं। इसके बाद वे अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस समेत अन्य लीडर्स से मिलते हैं और अंत में पीएम मोदी के बगल में जाकर बैठ जाते हैं।
इसके बाद वे (14.22 मिनट पर) पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को (17.15 मिनट) को मंच पर आमंत्रित करते हैं और दोनों एक बार फिर से गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाते हैं।
इस यात्रा के दौरान एलिसी पैलेस में आयोजित डिनर में भी मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया था और दोनों एक-दूसरे को लंबे समय तक गले लगाते हुए दिखे।
मैक्रों ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी पेरिस आगमन पर पीएम मोदी का गर्जमोशी से स्वागत करते हुए वीडियो पोस्ट किया है।
नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से फ्रांस यात्रा के समापन की तस्वीरों को साझा किया है, जिसमें एयरपोर्ट पर मैक्रों, पीएम मोदी को विदाई देते हुए देखे जा सकते हैं।
पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो क्लिप एक विशेष मोमेंट का है, जिसे उसके संदर्भ से अलग कर शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो क्लिप को लेकर दैनिक जागरण के राष्ट्रीय ब्यूरो चीफ आशुतोष झा से संपर्क किया गया। उन्होंने कहा कि जहां तक बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे की है, तो वह काफी सफल रहा है और इस दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति और पीएम मोदी कई मौकों पर एक दूसरे से बेहद गर्मजोशी से मिले।
यह कहानी मूल रूप से [विश्वास न्यूज] द्वारा प्रकाशित की गई थी (https://www.vishvasnews.com/world/fact-check-no-emmanuel-macron-did-not-ignore-pm-modi-during-ai-conference-in-france/) और इसे शक्ति कलेक्टिव के तहत [dainikbharat24.com] द्वारा पुनः प्रकाशित किया गया है।
यहां सीधे पढ़ सकते हैं खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK