हाई टेंशन तार की चपेट में आने से छात्र की मौत

झारखंड
Spread the love

  • परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। हाई टेंशन तार की चपेट में आने से केतार निवासी राकेश पाल के 16 वर्षीय पुत्र नीतीश पाल की मौत मंगलवार सुबह हो गई। परिजन तत्काल उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भवनाथपुर ले गए। वहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह नीतीश अपने घर से लोहे की समर्शेबुल पाइप लेकर बुआ के घर पहुंचाने जा रहा था। तभी उसके घर के बगल से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार से लोहे की पाईप सट गई। इससे गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे आनन-फानन में लेकर अस्‍पताल पहुंचे।

परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। हंगामा की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रजनी रंजन, एसआई दिनेश कुमार सिंह, परवेज आलम एवं नारायण प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भि‍जवाया।

परिजनों ने कहा कि हाई टेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल नीतीश को जब इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, तब एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं थे। फोन करने के आधा घंटा बाद चिकित्सक पहुंचे। परिजनों ने कहा कि अगर समय पर इलाज किया जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK