रांची। बीआईटी, मेसरा के मैनेजमेंट विभाग ने स्पीक फेस्ट-2025 का आयोजन 8 फरवरी को आरएंडडी बिल्डिंग के सेमिनार हॉल 2 में किया। इस वर्ष का विषय ‘अम्प्लीफाई योर वाइस्, इग्नाईट योर पैशन’ था। इसमें प्रतिभागियों ने अपने नेतृत्व, आत्म अभिवाक्त और सार्वजनिक भाषण के गुणों को दर्शाया।
उद्घाटन समारोह की शुरुआत सुबह 9 बजे संस्थान प्रार्थना के साथ की गयी। इसके बाद अतिथियों मैनेजमेंट विभाग के प्रमुख प्रोफेसर सुप्रियो रॉय, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुजाता प्रियंवदा और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रांजल कुमार ने अपने विचार व्यक्त किये। प्रतिभागियों को प्रभावी संचार की महत्ता का वर्णन किया और उन्हें प्रेरित किया।
इसके बाद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। यह दो राउंड में हुई। पहले राउंड में प्रतिभागियों को भाषण प्रस्तुत करना था। इसमें सात प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता ने विभिन्न सामाजिक, आर्थिक और प्रेरक विषयों पर प्रभावशाली भाषण दिए।
इनमें से 5 प्रतियोगी फाइनलिस्टस के तौर पर अगले दौर में पहुंचे, जो की एक एक्सटेम्पोर राउंड था। प्रतियोगिता मे आदित्य झा विजय रहे। अर्नव लहरी ने प्रथम रनर-अप का स्थान प्राप्त किया। केसर मलिक ने दूसरा रनर-अप का स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्राप्त हुए। इस कार्यक्रम का अंत 1 बजे हुआ और इसी के साथ स्पीक फेस्ट 25 समाप्ति हुई।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK