चक्रधरपुर। वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की शुरुआत आज से हो गई है। परीक्षा के पहले दिन मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट, चक्रधपुर ने चक्रधरपुर स्थित परीक्षा केन्द्र महात्मा गांधी विद्यालय एवं कारमेल स्कूल का निरिक्षण किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, प्रश्न पत्रों की सुरक्षा आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों को परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने परीक्षार्थियों को भी परीक्षा में पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ भाग लेने के लिए कहा। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK