Ranchi: महाशिवरात्रि पर ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव, घर से निकलने से पहले पढ़ लें खबर

झारखंड
Spread the love

रांची। महाशिवरात्रि पर आज बुधवार 26 फरवरी को रांची की ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव किया गया है, अगर आप राजधानी रांची में रहते हैं और रोज सुबह गाड़ी लेकर बाहर निकलते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात निकलेगी, जिसके चलते रांची पुलिस ने ट्रैफिक रूट में अहम बदलाव किए हैं।

बाहर से आने वाली गाड़ियों और शहर के अंदर भी कई जगह विशेष व्यवस्था की गई है, इसलिए घर से निकलने से पहले इन बदलावों को जान लें, वरना आपको जगह-जगह बैरिकेडिंग का सामना करना पड़ सकता है।

यहां रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंध

शहर में सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों की नो-एंट्री रहेगी। भारी मालवाहक वाहन, सिटी राइड बसें और अन्य बड़े वाहन नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

न्यू मार्केट चौक: जुलूस के दौरान सभी प्रकार के वाहनों का न्यू मार्केट चौक के पहले प्रवेश वर्जित रहेगा।

रातू रोड एवं हरमू चौक: जुलूस के गुजरने के बाद ही इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही शुरू होगी।

बूटी मोड़ : बरियातू रोड मार्ग: बड़े वाहन इस मार्ग से नगर क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर जा सकेंगे।

बोड़ेया रोड, कांके रोड: छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक जा सकेंगे और बरियातू रोड से बूटी मोड़ की ओर जा सकेंगे।

बाहर से आने वाले गाड़ियों के लिए निर्देश

कांके से आने वाले वाहन – बोड़ेया तक चाईबासा-खूंटी मार्ग – बिरसा चौक तक गुमला-सिमडेगा मार्ग – कटहल मोड़ तक पलामू-लोहरदगा मार्ग – पिस्का मोड़ तक जमशेदपुर मार्ग – दुर्गा सोरेन चौक एवं कुसई घाघरा तक कांके-पतरातू मार्ग – चांदनी चौक तक।

 शिव बारात मार्ग पर होगी बैरिकेडिंग

शिव बारात के सुचारू संचालन के लिए पुलिस ने कई महत्वपूर्ण स्थानों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की है।

शनि मंदिर से पहाड़ी मंदिर मार्ग, दुर्गा मंदिर से पहाड़ी मंदिर मार्ग मीनाक्षी गली, सुखदेव नगर, बालाजी मंदिर के पास गौशाला कटिंग से पहाड़ी मंदिर मार्ग

शिव बारात का रूट

शिव बारात इंद्रपुरी, रातू रोड से शुरू होकर मेट्रोगली, रानी सती मंदिर, पहाड़ी मंदिर, बानो मंजिल मार्ग, गाड़ीखाना, कार्ट सराय रोड, जेजे रोड, शहीद चौक से होते हुए पुस्तक पथ, गांधी चौक, मारवाड़ी टोला, महावीर चौक, प्यादा टोली, रातू रोड से गुजरेगी और आरआर स्पोर्टिंग दुर्गा पूजा समिति प्रांगण में समापन होगा।

ट्रैफिक पुलिस की अपील

रांची ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे 26 फरवरी को शिव बारात के मार्गों का कम से कम उपयोग करें और वैकल्पिक मार्गों का सहारा लें। शिव बारात के भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए पुलिस, प्रशासन और श्रद्धालु मिलकर तैयारियों में जुटे हुए हैं।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK