महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता मुंडा ब्रदर्स

झारखंड
Spread the love

  • विजेजा को मिला 3 लाख व ट्रॉफी, उपविजेता को 2 लाख व ट्रॉफी

रांची। मुंडा ब्रदर्स, रांची की टीम ने महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। शुक्रवार को रिंग रोड पतरातू स्थित महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में उसने फुटबॉल क्लब असम की टीम को 4-2 से हराया। जब दोनों टीमें निर्धारित समय पर गोल नहीं कर सकी, तब आयोजकों ने टाइब्रेकर का सहारा लिया। इसमें मुंडा ब्रदर्स के सूरज नायक ने बेहतर गोल कीपिंग कर अपने टीम को जीत दिलाई।

मुख्य अतिथि कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, मुख्य संरक्षक कांके प्रमुख सोमनाथ मुंडा, जिला परिषद सदस्य संजय महतो और कमीश्नर मुंडा, चुट्टू अंजुमन के सदर जबुल अंसारी, सेक्रेट्री हयात अंसारी, झामुमो के वरिष्ठ नेता जुल्फिकार खान ने विजेता टीम को 3 लाख रुपये का चेक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उपविजेता टीम एफसी असम को 2 लाख रुपये का चेक व छोटा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।

मैन ऑफ द सीरीज मुंडा ब्रदर्स टीम के मुकेश महली को दिया गया। उन्हें चुट्टू अंजुमन कमेटी की ओर से टीवीएस बाइक दी गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सूरज मुंडा को मिला। वहीं चौथे तीसरे स्थान पर बीपीएस दुबलिया व चौथे स्थान पर रहने वाली टीम आतिश ब्रदर्स तुरुप को 50-50 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी रेफरी को आयोजन समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया।

टूर्नामेंट के सफल आयोजन में मुख्य संरक्षक कांके प्रमुख सोमनाथ मुंडा, संरक्षक हयात अंसारी, अध्यक्ष संजय मुंडा, उपाध्यक्ष रंजन लकड़ा, श्याम उरांव, सोनू तिर्की, सचिव अजय एक्का, कोषाध्यक्ष प्रेम किशोर महतो, खेल प्रभारी फरीद खान, नसीमुद्दीन अंसारी, मंगराज मिंज, संजीत मुंडा विनय मुंडा, नरेश कोड़ीयार, पंकज कच्छप, शिवधर रजवार, प्रकाश उरांव, बसंत कच्छप, भगतु उरांव, परवेश उरांव आदि की सक्रिय भूमिका रही। इससे पूर्व रेंडो रिंग रोड चौक स्थित महाराजा मदरा मुंडा की प्रतिमा पर गांव के पहान, पइनभोरा और महतो के द्वारा माल्यार्पण किया गया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK