युवा संघर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खोन्हर टीम ने जीता

झारखंड
Spread the love

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। जिले के केतार की बलिगढ़ पंचायत के अजनिया मोड़ के पास युवा संघर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कोन उत्तर प्रदेश बनाम खोन्हर झारखंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले के मुख्य अतिथि बलिगढ़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन प्रसाद गुप्ता ने टॉस उछालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय कोन की टीम ने लिया। वह 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। जवाबी पारी खेलते हुए खोन्हर की टीम ने 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 91 रन बनाकर मैच जीत लिया।

विजेता खोन्हर टीम को बड़ा कप एवं उपविजेता टीम कोन को छोटा कप देकर मुखिया प्रतिनिधि ने सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार और जीत तो लगी रहती है। क्षेत्र में खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्हें सिर्फ सहयोग करने की जरूरत है।

मौके पर रमेश राम, मनीष कुमार गुप्ता, नेमचंद शाह, संतोष पासवान, विमलेश यादव सहित कमेटी के सदस्य व अन्‍य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK