- विभिन्न पेशे से जुड़े कर्मी सर्टिफिकेट कोर्स में हुए शामिल
रांची। आईआईएम, रांची में चल रहे ‘एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन लीडरशीप एंड चेंज मैनेजमेंट” कोर्स का समापन हुआ। इसमें विभिन्न कंपनी से जुड़े अनुभवी व पेशेवर कर्मी शामिल हुए। सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत आईआईएम के विभिन्न प्राध्यापकों ने अलग-अलग विषय पर अपने अनुभव और जरूरी जानकारी साझा की।
कोर्स का नेतृत्व कार्यक्रम निदेशक प्रो राजशेखर डेविड, डीन एग्जीक्यूटिव एजुकेशन एंड कंसल्टेंसी प्रो अमित सचान, प्रो वरूण एलेमबिलासरी, प्रो कृष्ण कुमार ददसेना ने किया। साथ ही प्रशिक्षुओं को महत्वपूर्ण जानकारी से लाभाविंत किया।
प्रो डेविड ने बताया कि कोर्स से वैसे प्रशिक्षु भी जुड़े हैं, जो विदेश में रहते हुए अपने पेशेवर दायित्वों का निर्वाह कर रहे हैं। इस कोर्स का उद्देश्य पेशेवर को शैक्षणिक और मानसिक रूप से सशक्त करना है। इससे वह अपने कार्यक्षेत्र में और भी बेहतर प्रदर्शन व जरूरी जिम्मेवारियों का निर्वाह कर सके।
सत्र के दौरान आईआईएम रांची के प्राध्यापकों ने प्रतिभागियों को लीडरशीप एंड चेंज मैनेजमेंट का मूलमंत्र साझा किया। कोर्स के अंतर्गत इंटरएक्टिव लर्निंग अप्रोच, केस स्टडी का इस्तेमाल करते हुए पेशेवर सीख और औद्योगिक व व्यावसायिक बदलाव, प्रभावी रणनीति के साथ अंतिम निर्णय लेने की सीख दी गयी। प्रतिभागियों ने कोर्स के जरिये नेतृत्वकर्ता के रूप में प्रभावी दृष्टिकोण, व्यावहारिक और संगठनात्मक बदलाव के अवसरों को हासिल करने की सीख ली।
सर्टिफिकेट कोर्स के समापन सत्र में प्रत्येक प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने आपसी नेटवर्किंग स्थापित की।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK