- कहा – सबके सहयोग से अपने दायित्व का करुंगा निर्वहन
रांची। रांची विश्वविद्यालय के टीआरएल संकाय के स्नातकोत्तर नागपुरी विभाग में नये विभागाध्यक्ष के रूप में डॉ उमेश नन्द तिवारी ने 1 फरवरी को पदभार ग्रहण किया। डॉ सविता केशरी के सेवानिवृत्त होने के बाद डॉ तिवारी ने उनका स्थान लिया। डॉ केशरी 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुईं।
इस मौके पर विभाग के डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो एवं डॉ रीझू नायक की अगुवाई में विभाग के शिक्षक, छात्र, शोधार्थी एवं कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से बुके देकर डॉ तिवारी का स्वागत किया। डॉ तिवारी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे दोबारा विभागाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया है। मेरी कोशिश होगी कि हम सब मिलजुल कर अपने-अपने दायित्व का निर्वहण करेंगे। मौके पर बुद्धेश्वर बड़ाईक, सोनू सपवार व शोधार्थियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर टीआरएल संकाय के बंधु भगत, डॉ कुमारी शशि, डॉ गीता कुमारी सिंह, डॉ बीरेन्द्र कुमार सोय, करम सिंह मुंडा, डॉ नरेन्द्र कुमार दास, डॉ राम कुमार, डॉ संतोष कुमार भगत, सुबास साहु, करमी मांझी, डॉ अनुराधा मुंडू, मनय मुंडा, डॉ उपेन्द्र कुमार, रवि कुमार, आलोक कुमार मिश्रा, प्रवीण कुमार, नेहा भगत, सोनू सपवार, अनुप गाड़ी, उषा कुमारी, पूनम कुमारी, धनंजय नायक, आनन्द विजय, राजकुमार, बसंती मुंडा, प्रभा हेमरोम, चन्दा देवी के आलवा कई शिक्षकों, शोधार्थियों व छात्रों ने माला पहनाकर एवं बुके देकर बधाई दी। नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8