विचाराधीन बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता पहुंचाता है डालसा : कविता कुमारी खाती

झारखंड
Spread the love

  • नामकुम प्रखंड की डुंगरी पंचायत भवन में जस्टिस-ऑन-व्हिल से जागरुकता कार्यक्रम

रांची। झालसा के निर्देश और न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मार्गदर्शन में जस्टिस-ऑन-व्हिल जागरुकता कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए 15 फरवरी, 2025 को नामकुम प्रखंड की डुंगरी पंचायत भवन में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एलएडीसी डिप्‍टी चीफ श्रीमती कविता कुमारी खाती, पीएलवी लता कुमारी, रूही अग्रवाल, विनोद कश्यप और राजा वर्मा उपस्थित थे।

श्रीमती खाती ने पोक्सो एक्ट, बाल विवाह, बाल श्रम, ह्यूमन ट्रेफिकिंग, दुष्कर्म, नशा मुक्ति, चाइल्ड प्रोटेक्शन, गुड टच, बेड टच, सड़क दुर्घटना, डायन प्रथा, स्पॉन्सरशिप एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बारे में जानकारी दी। श्रीमति खाती ने 22 फरवरी को आयोजित होनेवाली विवाह एवं चेक अनादरण से संबंधित विशेष लोक अदालत पर फोकस की। आगामी 8 मार्च को होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी।

पीएलवी लता कुमारी ने कहा कि विचाराधीन बंदियों और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के वर्गों के लोगों को डालसा द्वारा मुकदमा लड़ने व अपना बचाव करने के लिए निःशुल्क विधिक सहायता दी जाती है। डालसा के पीएलवी रूही अग्रवाल व विनोद कश्यप ने प्री-लिटिगेशन मुकदमा दर्ज करने, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, असंगठित मजदूरों का निबंधन, आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड, शौचालय स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी।

अंत में डालसा के पीएलवी ने राहगीरों के बीच पम्पलेट, लिफलेट और कानूनी पुस्तिका का वितरण किया। निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी। आगामी विशेष लोक अदालत व राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए डालसा के पीएलवी के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में पोस्टर और बैनर भी लगाया जा रहा है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यह निर्देश पूर्व में ही डालसा सचिव के द्वारा सभी कार्यरत पीएलवी को दिया गया है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, एक्‍स सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK