रांची। बीआईटी लालपुर में चल रहे ऑरोरा-2025 खेल महोत्सव के दूसरे दिन खो खो और रस्सा कस्सी का फाइनल मुकाबला बहुत ही संघर्ष पूर्ण रहा। खो खो की लड़कियों के मुकाबले में टीम चेस वारियर्स चैंपियन बनीं। उसने खट्टी टॉफी को पराजित किया।
लड़कों के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला भी बहुत ही संघर्ष रहा। फाइनल मुकाबले में टीम गांडीव को हरा टीम शील्ड ने खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में प्रांजल, मोहित, विनीत गुप्ता, हर्षित, सुमित आयुष और अविष्कार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
फाइनल के मुकाबला में अतिथि के रूप में जयपुर बीआईटी के निदेशक डॉ पीयूष तिवारी उपस्थित थे। उनके साथ लालपुर के प्रभारी डॉ प्रणव कुमार, खेल संयोजक डॉ संदीप शाहदेव, डॉ आशुतोष मिश्रा, मनोज गिरी, डॉ अमृता प्रियम, डॉ संजय कुमार, सुश्री सोनी कुमारी, एलिस टोप्पो, मिनी दुबे, अनामिका, सरिता, डॉ अपर्णा शुक्ला, दीपक मिश्रा सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
कल से दो दिवसीय ऑरोरा-2025 का आयोजन होगा। इसमें स्वादिष्ट व्यंजन, डांस, पेंटिंग, पारंपरिक परिधान सहित अनेक कार्यक्रम होंगे। इसकी जोरदार तरीके से तैयारी चल रही है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ आशुतोष मिश्रा ने बताया कि कल से पूरे बीआईटी लालपुर परिसर पूरी तरह से युवाओं को समर्पित रहेगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK