रांची। बीआईटी, लालपुर परिसर में ‘ऑरोरा-25’ का विधिवत शुभारंभ आज किया गया। उद्घाटन के बाद छात्र-छात्राओं के द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के स्टॉल भी खोल दिये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक (श्री कृष्ण इंस्टीट्यूट) श्रीमती मीणा, डीन (यूजी, बीआईटी मेसरा) डॉ संजय झा, प्रोफेसर इंचार्ज (बीआईटी लालपुर) डॉ प्रणव कुमार थे। उनकी उपस्थिति में ऑरोरा के प्रतीक चिन्ह को गुब्बारे के उड़ाया गया।
इस आयोजन के लिए छात्र छात्राओं के द्वारा प्रांगण को पूरी तरह से सजाया गया है। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई है। खाने पीने के लिए स्वादिष्ट व्यंजन के स्टॉल लगाये गये हैं। खो खो, कबड्डी के अतिरिक्त तरह-तरह के मनोरंजन के लिए कार्यक्रम लगातार दो दिनों तक होनी है। संयोजक डॉ आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पूरे आयोजन में पारंपरिक खेल, पकवान और परिधान का विशेष रूप से प्रदर्शन किया जा रहा है।
इस आयोजन की सफलता के लिए संचालन समिति बनाई गई है। इसमें आशीष झा, आर्यन, रितिका, शालनी ऋतिक, अविषेक, सहित पूरी टीम शामिल हैं।
खेल मैदान में लड़कियों और लड़कों के बीच कबड्डी के मुकाबला की शुरूआत डॉ गौतम सांडिल्य और डॉ प्रणव कुमार ने की। कल फाइनल मुकाबले में टीमें अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है।
आज के कार्यक्रम में डॉ वंदना भट्टाचार्य, डॉ आनंद , डॉ जीपी मिश्रा, डॉ वीके शर्मा, डॉ नरेंद्र कुमार सिंह, डॉ अभय रंजन श्रीवास्तव, अजय कुमार, बिनोद, शांतनु सिन्हा, डॉ अमृता प्रियम, डॉ सिबा, डॉ अरुण सिंह, डॉ सोमित्रो, डॉ उमेश सहित विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारी भी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK