रांची। पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक त्रिवेणी ठाकुर की अध्यक्षता में 8 फरवरी को हुई। इसमें पोस्टमैन का जनवरी, 1996 से बढ़े हुए वेतन पर पेंशन का पुनर्निर्धारण नहीं होने पर चिंता व्यक्त की गई। इस बात पर आम सहमति बनाई गई कि यदि दो माह में पोस्टमैन के बकाया का भुगतान डाक प्रशासन नहीं करता है तो भूख हड़ताल पर एसोसिएशन बाध्य हो जाएगा।
सदस्यों ने कहा कि इस मुद्दे पर चीफ पीएम एवं डाक निदेशक से निरंतर वार्ता की गई। लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद भी कोई कार्रवाई दिखती हुई प्रतीत नहीं होती है। ये चिंता का विषय है। इंडक्शन ट्रेनिंग पर भी 2016 से कोई कार्रवाई का होना भी गंभीर चिंता का विषय है।
राज्य सचिव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मई में जमशेदपुर में राज्य सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले 12 अप्रैल को पुणे में केंद्रीय वर्किंग कमेटी की बैठक में झारखंड से एम जेड खान और जयनारायण प्रसाद झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आज की बैठक में सीजीएचएस में जेनरिक दवा की भरमार एवं मेडिकल क्लेम का समय पर निपटारा नहीं करने पर भी चिंता जताई गई। मौके पर जयनारायण प्रसाद, रंग नाथ पांडेय, रमेश सिंह, आरबी बैठा, रामबलि पंडित, अमिता तिर्की, पास्कल बोदरा, कमल किशोर, राजेंद्र महतो, धनेश्वर गोस्वामी आदि उपस्थित हुए।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK