विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। चिनियां की बरवाडीह पंचायत के बीडीसी सहित अन्य ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त पीएन मिश्रा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि चिनियां प्रखंड की बरवाडीह पंचायत में मुखिया और पंचायत सचिव की मिलीभगत से मनरेगा की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। पंचायत में मनरेगा की योजनाएं में लूट मची हुई है।
ग्रामीणों ने दिए गए आवेदन में कहा है कि बरवाडीह मुखिया और पंचायत सचिव के द्वारा षड़यंत्र कर मनमाने तरीके से करीब डेढ़ सौ योजनाओं का वर्क कोड जनरेट कर डीपीआर बनाया गया था। इसके आलोक में बरवाडीह पंचायत के वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और ग्रामीण के द्वारा विरोध कर बीडीओ को चार फरवरी को आवेदन दिया गया। आवेदन के आलोक में बीडीओ ने जनरेट किए गए सभी वर्क कोड को डिलीट कराया।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड में पदस्थापित मनरेगा बीपीओ रौशन कुमार पर मनरेगा के ही कुछ बिचौलिए के द्वारा गलत और निराधार आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने डीडीसी से पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी ने कहा कि बरवाडीह पंचायत में मनरेगा की योजनाएं में भारी फर्जीवाड़ा किया गया है। उक्त पंचायत में योजनाएं धरातल पर नहीं होने के बावजूद राशि की निकासी की गई है। दसकी विस्तृत जांच कराई जाएगी। विस्तृत जांच होने पर लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा सामने आएगा।
डीडीसी को आवेदन देने वालों में बीडीसी पूर्णिमा देवी, विकास कुमार यादव, विनीत यादव, प्रमोद यादव, अरूण यादव, संगीता देवी, राकेश यादव, बचिया कुवंर, कृष्णा यादव, संतोष यादव, कमलेश यादव, सावित्री देवी, प्रभु यादव, नंदू यादव, चंद्रदेव यादव, लखपतिया देवी, उमेश भुईया, राजू भुईया, सुरेन्द्र भुईया, प्रेम यादव, सुनीता देवी, रंजन यादव, सत्येन्द्र यादव सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK