
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। जनजातीय गौरव दिवस पर पलाश (जेएसएलपीएस) ने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत टाउन हॉल में जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला का आयोजन किया। मेला में देश के विभिन्न जगहों से करीब 33 कंपनियों ने भाग लिया। मेला में 483 लोगों को ऑफर लेटर मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत में जेएसएलपीएस के डीपीएम ने जिला स्तरीय आयोजित रोजगार सृजन मेला के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कौशल विकास एवं रोजगार और स्वरोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत लगभग 3568 युवाओं को सिलाई मशीन ऑपरेटर, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, फील्ड तकनीशियन, वेयर हाउस पैकर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव जैसे ट्रेड में प्रशिक्षित किया गया है। लगभग 2500 प्रशिक्षित युवा देश के विभिन्न कम्पनी में कार्य कर रहें हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि बेरोजगारी की मार झेल रहे युवक युवतियों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इसे ध्यान में रखते हुए चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर रोजगार मेला का आयोजन कराया गया है। राज्य सरकार बेरोजगारों को रोजगार प्रदान कर अपने पैर पर खड़ा होने का अवसर प्रदान करती है।
उपायुक्त ने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। अतः रोजगार के अवसर मिलने पर अपने काम को पूरी निष्ठा व लगन से करना चाहिए। संघर्ष करने वाले ही जिंदगी में सफल होते हैं। उन्होंने रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं युवतियों से भी कहा कि वे सच्चे लग्न एवं निष्ठा और मेहनत से कार्य करते हुए अपनी कंपनी, संस्थान, प्रतिष्ठान को नई ऊंचाई प्राप्त करने में सहयोग करें।
अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। युवाओं के समक्ष बेरोजगारी की भी बहुत बड़ी समस्या है। देश में लोगों के रोजगार सृजन में सरकार की भी अहम भूमिका है। रोजगार मेला का आयोजन बेरोजगार युवाओं युवतियों को रोजगार देने में काफी सहायक है। उन्होंने युवाओं को कंफर्ट जोन से बाहर निकल कर संघर्ष करने की बात कही।
उक्त योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने के उपरांत रोजगार प्राप्त करने वाली कैंडिडेट पूजा कुमारी व अनु कुमारी ने अपने अनुभव साझा किये। उक्त मौके पर डीडीयू-केवाईजी से प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने वाले मुकेश कुमार, सौरभ कुमार, विकास कुमार, उत्कर्ष कुमार एवं चंदन प्रसाद गुप्ता को कंपनी में काम करने के लिए ऑफर लेटर प्रदान किया गया। लोगों को रोजगार प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जेएसएलपीएस के विभिन्न पदाधिकारियों व कर्मियों को भी सम्मानित करने का कार्य किया गया।
जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला में 895 इच्छुक बेरोजगार युवक युवतियों का विभिन्न कंपनियों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया। विभिन्न कंपनियों द्वारा 483 लोगों को ऑफर लेटर प्रदान किया। 188 लोगों को विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया गया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूब वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK