
रांची। डॉ लालचंद बगड़िया एक्यूप्रेशर संस्थान ने गुरुदेव के ‘92वें अवतरण दिवस’ के सुअवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन नागरमल मोदी सेवा सदन के रक्त अधिकोष (ब्लड बैंक) में किया गया। शिविर का शुभारंभ मुक्ति संस्था के अध्यक्ष सह समाजसेवी प्रवीण लोहिया एवं रक्तदान शिविर के संयोजक गोपाल मावंडिया ने संयुक्त रूप से किया। यह शिविर प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक लगाया गया। इसमें संस्थान के थैरेपिस्ट एवं अन्य सामाजिक वीरों ने रक्त दान किया।
इस अवसर पर प्रवीण लोहिया ने कहा कि संस्थान द्वारा एक्यूप्रेशर, होम्योपैथिक चिकित्सा एवं अन्य सामाजिक सेवा के साथ-साथ रक्तदान महादान शिविर का आयोजन करता है। यह सराहनीय है। उन्होंने सभी रक्तदाताओ को दानवीर बताया।
संस्थान के अध्यक्ष रामा शंकर बगड़िया ने कहा कि संस्थान द्वारा निःशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं होम्योपैथिक चिकित्सा केंद्र के साथ- साथ सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने के क्रम में वर्ष में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।
शिविर में संस्थान की श्रीमती मीरा कुजूर ने अपने पति एवं दोनों बच्चों के साथ रक्तदान किया। शिविर के संयोजक गोपाल मावंडिया ने बताया कि इसमें 31 यूनिट रक्तसंग्रह करके जरूरतमंद रोगियों के सेवार्थ सेवा सदन को समर्पित किया गया। संस्थान के ओम प्रकाश अग्रवाल ने सेवा सदन के पदधारियों, रक्त अधिकोष के प्रबंधक एवं सहयोगियों का धन्यवाद किया।
इस शिविर को सफल बनाने में रामा शंकर बगड़िया, ओम प्रकाश अग्रवाल, कृष्ण कुमार पाड़िया, सरोज सिंह कुशवाहा, रवि रंजन, रेणु डिडवानिया, डॉ राजेंद्र प्रसाद, एवं अन्य थैरेपिस्टों का सहयोग रहा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8