टीआरएल संकाय : नागपुरी विभागाध्यक्ष डॉ सविता केशरी सेवानिवृत्त

झारखंड
Spread the love

  • हुई भावुक, कहा – सेवानिवृत्त जरूर हुई हूं पर सेवा के दायित्वों से नहीं

पिठोरिया (रांची)। जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा संकाय, रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर नागपुरी विभाग की अध्यक्ष डॉ सविता केशरी 31 जनवरी, 2025 को सेवनिवृत्ति हो गई। इसके बाद विभागीय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर टीआरएल के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो (डॉ) त्रिवेणी नाथ साहु ने कहा कि टीआरएल परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुई हैं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी।

सेवानिवृत प्राध्यापक डॉ सविता केशरी ने अपने संबोधन में भावुक हो गई। कहा कि सेवानिवृत्त जरूर हुई हूं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं। मैं हमेशा बच्चों के अभिभावक से उन्हें बच्चों के आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरणा देती रहूंगी। मेरा दरवाजा हमेशा मेरे छात्रों के लिए खुला रहेगा। जब भी कोई मदद महसूस करें, नि:संकोच मैं उनके लिए उपलब्ध रहूँगी।

टीआरएल संकाय के पूर्व समन्वयक डॉ हरि उरांव ने कहा कि डॉ सविता केशरी ने अपने कार्यकाल में जिस तरह बेहतर प्रदर्शन किया। वह हमेशा अनुकरणीय है।

विषय प्रवेश  एवं संचालन करते पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ उमेश नन्द तिवारी ने डॉ सविता केशरी के साथ बिताये पल को साझा किया। कहा कि दीदी के योगदान, स्नेह और एक अभिभावक के रूप में जो मार्गदर्शन मिला वो हमेशा याद किया जायेगा।

इस अवसर पर टीआरएल संकाय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सभी ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर, प्रतीक चिन्ह व शाल ओढ़ाकर उनके सेवाकाल की चर्चा की. सेवानिवृत्त हुई प्राध्यापक को सम्मानित भी किया गया।

समारोह को कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त प्राध्यापक के विभाग में शिक्षा के प्रति ईमानदारी पूर्वक किये कार्य, मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का चर्चा किये। वहीं कहा कि सेवा में आने वाला का सेवानिवृत्त होना एक परंपरा है। जिसका हर किसी को पालन करना ही है. इनका शिक्षकों और छात्रों से हमेशा मधुर संबंध बना रहा। आज इनका टीआरएल से जाना हम सबों के लिए काफी दुखदायी है। सबने उनकी दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की कामना किया। वहीं कईयों ने कहा कि इस मौके पर इतनी भीड़ उनके स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का एक उपहार है।

इस मौके पर मेजर डॉ महेश्वर सारंगी, डॉ वृन्दावन महतो, मनय मुंडा, डॉ गीता कुमारी सिंह, डॉ कुमारी शशि, डॉ खलिक अहमद, डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो, डॉ रीझू नायक,  डॉ बीरेन्द्र कुमार सोय, तारकेश्वर सिंह मुंडा, डॉ किशोर सुरीन, करम सिंह मुंडा, डॉ अर्चना कुमारी, प्रेम मुर्मू, राजकुमार बास्की, सुजाता टेटे, शकुन्तला बेसरा, राज कुमार बास्की, डॉ बीरेन्द्र कुमार सोय, डॉ बन्दे खलखो, महामनी कुमारी, डॉ दमयन्ती सिंकु, डॉ सरस्वती गागराई, नरेन्द्र कुमार दास, अनुराधा मुंडू, डॉ नकुल कुमार, जय प्रकाश उरांव, डॉ उपेन्द्र कुमार महतो, डॉ राम कुमार, आनन्द विजय, रवि कुमार, सोनू सपवार, अनुप गाड़ी, राजकुमार, प्रभा हेमरोम, बसंती मुंडा, चन्दा देवी सहित कई शिक्षक, शोधार्थी एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *