नयी दिल्ली (पीटीआई)। सोशल मीडिया पर कवि कुमार विश्वास का एक वीडियो खूब शेयर हो रहा है। यूजर्स वीडियो को अभी का बताकर दावा कर रहे है कि कुमार ने टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी पर टिप्पणी की है।
पीटीआई फैक्ट में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। जांच में पता चला कि वीडियो अभी का नहीं है। वर्ष, 2011 का है। यानी 14 साल पुराने वीडियो को यूजर्स अभी का बताकर शेयर कर रहे हैं।
दावा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने 5 जनवरी, 2025 को एक वायरल वीडियो शेयर कर लिखा, “आजकल “कुमार विश्वास” मुस्लिमों के प्रति विशेष आकर्षण दिखा रहे हैं। कुछ लोग इसे किसी राजनीतिक दल को खुश करने या उसमें शामिल होने की संभावित तैयारी के रूप में देख रहे हैं।” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

वहीं, एक अन्य यूजर ने 5 जनवरी 2025 को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आजकल कुमार विश्वास अलग ही फॉर्म में चल रहे हैं,अब टेनिस खिलाड़ी पर टिप्पणी की है” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

पड़ताल
दावे की पुष्टि के लिए वीडियो के ‘की-फ्रेम्स’ को रिवर्स इमेज सर्च किया गया। इस दौरान 26 दिसंबर, 2016 को जनसत्ता की वेबसाइट पर प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के शीर्षक में बताया गया है, “वीडियो: जब सानिया मिर्जा पर भड़के कुमार विश्वास, कहा- शोहरत हिंदुस्तान से ली और शौहर पकिस्तान से”।

रिपोर्ट में बताया गया है कि कुमार विश्वास का 2011 का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सानिया मिर्जा पर तंज कसते हुए कहा था, “पिछले साल हमारी एक टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शादी कर ली। मुझे इस बात पर कोई आपत्ति नहीं है कि उन्होंने शादी की, लेकिन मेरी आपत्ति इस बात से है कि उन्होंने जीवन भर की शोहरत हिंदुस्तान से ली और शौहर पाकिस्तान से चुना। मैंने तो उन्हें एसएमएस भी भेजा था कि अगर आपको हिटर ही चाहिए तो हमारे यहां भी यूसुफ पठान हैं।”
पड़ताल को आगे बढ़ाने पर हमें नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर 6 जनवरी, 2025 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि सानिया मिर्जा की 2010 में शादी हुई थी और कुमार विश्वास का वायरल वीडियो 2011 का है।

अगर आप वीडियो को ध्यान से सुनेंगे, तो कुमार विश्वास कह रहे हैं कि ‘पिछले साल हमारे एक टेनिस खिलाड़ी ने शादी की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी 2010 में हुई थी। कुमार की शुरुआती लाइन से ही यह स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो 2011 का है।

पड़ताल के अगले क्रम में पीटीआई ने कुमार विश्वास से भी संपर्क किया, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि ये वीडियो हाल- फिलहाल का नहीं है, बल्कि 14 साल पुराना है।
हमारी अब तक की पड़ताल से यह साफ है कि कुमार विश्वास के 14 साल पुराने वीडियो को यूजर्स अभी का बताकर शेयर कर रहे है।
यह कहानी मूल रूप से [पीआईटी] द्वारा प्रकाशित की गई थी {https://bhasha.ptinews.com/fact-detail/2175024 } और इसे शक्ति कलेक्टिव के तहत [dainikbharat24.com] द्वारा पुनः प्रकाशित किया गया है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX