रांची। सेल रांची इकाइयों ने सेल सेटेलाइट कॉलोनी में सेल स्थापना दिवस बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया। इस अवसर पर ईडी (सीईटी) एसके वर्मा, ईडी (एसडीटीडी) वेदप्रकाश, ईडी (आरडीसीआईएस) संदीप कुमार कर, कार्यवाहक ईडी (एमटीआई) संजय धर और अन्य सीजीएम, कर्मचारी, उनके परिवार और मित्र उपस्थित थे।
सबसे पहले रन फॉर सेल में सभी कर्मचारियों को अपने और कंपनी का स्वास्थ्य फिट एवं ठीक रखने की शपथ दिलाई गई। इसके बाद सेल कर्मचारियों के बच्चों को छात्रवृत्ति पुरस्कार वितरित किए गए। इन पुरस्कारों को प्राप्त करने वाले बच्चों में रौनक जैन, नव्याकृति, सक्षम कुमार, कुशाग्र, एम वर्मा, श्यामंतक मिश्रा और वैष्णवी कुमारी शामिल थे।
श्यामली कॉलोनी में 5 किलोमीटर की दौड़ 10 विभिन्न श्रेणियों के लिए थी जे. मोयलन और ए.के. जेना, पूर्व कर्मचारी त्रिवेंद्रम से आए। उन्हें पूर्व कर्मचारी श्रेणी में दूसरा स्थान मिला। विभिन्न 10 श्रेणियों में शीर्ष धावक लक्ष्मण कुमार, सीमा यादव, बेन्सी बी.के., प्रभा देवी, तान्या श्रीहर्ष, श्रेयश रॉय, शांभवी सौम्या, सुखधाम टोप्पो, अबधेश प्रसाद और गर्वित यादव थे।
इन विजेताओं को कार्यकारी निदेशकों द्वारा सम्मानित किया गया। पुरुष प्रतिभागियों के लिए सर्वश्रेष्ठ समय श्रेयश रॉय द्वारा 30 मिनट और महिला प्रतिभागियों के लिए तान्या श्रीहर्ष द्वारा 44 मिनट था।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8