RJD प्रमुख लालू यादव ने सीएम नीतीश को दिया ये ऑफर, बढ़ी सियासी हलचल

बिहार देश
Spread the love

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासी हलचल तेज हो गयी है। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है, राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने साफ-साफ कहा कि अगर नीतीश कुमार आना चाहते हैं, तो उनके लिए दरवाजा खुला है।

राजद सुप्रीमो का यह बयान तेजस्वी यादव के उस बयान के चंद घंटे बाद आया है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष ने साफ शब्दों में कहा था कि नीतीश कुमार के लिए राजद का दरवाजा अब बंद हो चुका है। बहरहाल अब बिहार के दिग्गज नेताओं की राजनीति क्या गुल खिलाएगी ये तो समय ही बताएगा।

बुधवार की रात एक निजी चैनल से बात करते हुए राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए उनका दरवाजा हमेशा खुला है और नीतीश कुमार को भी दरवाजा खुला रखना चाहिए। लालू यादव ने कहा,” हमलोग मिल बैठकर फैसला लेते हैं।”

हालांकि इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा बंद है। वो थके हुए सीएम हैं। अब राजद सुप्रीमो लालू यादव के बायान के बाद सियासी गलियारों में सत्ता समीकरण पर नयी बहस शुरू हो गयी है। सभी जानते हैं कि लालू यादव ही सर्वेसर्वा हैं। उनका फैसला ही पार्टी में चलता है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ेंhttps://chat।whatsapp।com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX