अधूरे काम को इस साल पूरा करेगा पोस्टल पेंशनर्स एसोसिएशन

झारखंड
Spread the love

रांची। ऑल इंडिया पोस्टल/आर एम एस पेंशनर्स एसोसिएशन झारखंड की बैठक 11 जनवरी को केडी राय व्यथित की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संकल्प लिया गया कि पिछले वर्ष अधूरे रह गए काम को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। विशेषकर जनवरी, 1996 से पोस्टमैन के बड़े हुए वेतन का बकाया भुगतान, जो 5 वर्षों से लंबित पड़ा हुआ है। डाक प्रशासन पर निरंतर दबाव बनाने के पश्चात भी बकाया भुगतान का मामला अधर में लटका हुआ है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर शीघ्र मामले का निपटारा नहीं हुआ तो एसोसिएशन राज्य स्तरीय भूख हड़ताल करने पर विवश हो जाएगा। इससे  पूर्व एसोसिएशन मुख्य डाक महाध्यक्ष वीसी राय से मिलकर मामला को गंभीरता से उठाएगा।

सीजीएचएस में लंबित केंद्रीय पेंशनर्स के मेडिकल क्लेम पर भी चर्चा हुई। तय हुआ कि अगले सप्ताह में अतिरिक्त निदेशक से एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल भेंट करेगा।

पुणे में 12 अप्रैल को होने वाली सेंट्रल मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में झारखंड का प्रतिनिधित्व राज्य सचिव एमजेड ख़ान सहित गणेश चंद्र डे, त्रिलोकी नाथ साहू एवं रामचंद्र प्रसाद करेंगे।

राज्य अध्यक्ष साधन कुमार सिन्‍हा कहा कि इस वर्ष हम लोग पेंशनर्स परिवार को और अधिक सुविधा दिलाने का प्रयास करेंगे। कई ऐसे परिवार हैं, जो अभी तक पारिवारिक पेंशन के लिए जूझ रहे हैं हमें उनको राहत दिलानी है।

बैठक को त्रिवेणी ठाकुर, हरिराम तिवारी, जयराम प्रसाद, केडी राय व्यथित, बलदेव साहू, रमेश सिंह, आरबी शर्मा एवं एम जेड ख़ान आदि ने संबोधित किया।

मौके पर बी बारा, हसीना तिग्गा, अमिता तिर्की, देव चरण साहू, मो शमीम, काशीनाथ राम कश्यप, दीपक वर्मा, रमेश दुबे, एम महतो आदि उपस्थित थे। सभा का संचालन त्रिवेणी ठाकुर और धन्यवाद बी बारा ने किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *