- नेताजी सुभाष का पराक्रम युवाओं के लिए सदैव अनुकरणीय : डॉ ब्रजेश
रांची। सेन्ट्रल लाईब्रेरी के शहीद स्मृति सभागार में रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस ईकाई ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 128वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम आरयू के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को सभी ने याद किया।
एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ब्रजेश कुमार ने अपने वक्तव्य में युवाओं को जागृत करने के लिए नेताजी के जीवन व उनके संघर्षों से कई उदाहरण प्रस्तुत किये। उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नेताजी के नेतृत्व एवं व्यक्तित्व आज भी युवाओं के लिए अनुकरणीय और बहुमूल्य है। उन्होंने कहा कि नेताजी द्वारा देश के आजादी के लिए दिया गया नारा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ राष्ट्रीय नारा बना।
विश्वविद्यालय भूगर्भशास्त्र विभाग के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. चंचल लकड़ा ने स्वयंसेवकों में नई उर्जा के संचार के लिए नेताजी के समान देशभक्ति की भावना जागृत करने को कहा।
कार्यक्रम में कई स्वयंसेवकों ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किये। उनके आजाद हिन्द फौज की कृतियों का वर्णन कर उनके समान मातृभूमि के रक्षण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में स्वयंसेवक अतुल, उदय, कनिष्क, स्वरा, खुशी, नाज, अमित, फैजान, अजहर,स्नेहा, साक्षी, नैंसी, शिवांगी, रानी, अनुपमा, शिवम, संकल्प, सुनीता, अनुराग आदि ने भाषण प्रस्तुत किए।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8