- कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने किया शलान्यास, सुरक्षा बैरक का उद्घाटन भी
रांची। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने रांची के गांधीनगर आवासीय परिसर में सीसीएल के लिए दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। सीसीएल कर्मियों के लिए बहुमंजिला आवासीय भवनों के निर्माण का शिलान्यास किया।
सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन
मंत्री ने गांधीनगर कालोनी में सीसीएल के सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। इस परियोजना की लागत ₹2.33 करोड़ है। यह केंद्र सुरक्षा कर्मियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा, जिसमें 40 बिस्तरों वाला डॉर्मिटरी, कक्षाएं, जिम, डाइनिंग हॉल और अन्य आवश्यक सुविधाएं शामिल हैं। इस केंद्र के माध्यम से सीसीएल के 1600 से अधिक सुरक्षा कर्मियों और भविष्य में शामिल होने वाले नए कर्मियों को आधुनिक प्रशिक्षण प्राप्त होगा।
परियोजना लागत 77.63 करोड़
मंत्री ने गांधीनगर में कर्मियों के लिए चार बहुमंजिला आवासीय भवनों के निर्माण का शिलान्यास किया। इस परियोजना में ग्राउंड+8 मंजिल के चार टावर बनाए जाएंगे। इनमें 112 आवासीय इकाइयां होंगी। इन इकाइयों में बी-टाइप के 32, सी-टाइप के 64 और डी-टाइप के 32 फ्लैट शामिल होंगे। परियोजना की लागत ₹77.63 करोड़ है। इन भवनों में ग्रीन बिल्डिंग के तहत कम्युनिटी पार्क, बैडमिंटन कोर्ट और वॉकिंग एरिया जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस परियोजना के 4 जनवरी, 2027 तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है।
कंपनियों की समीक्षा बैठक
मंत्री ने सीसीएल, बीसीसीएल, ईसीएल और सीएमपीडीआई की समीक्षा बैठक की। इसमें कोयला उत्पादन, कर्मचारियों के कल्याण और कंपनी की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में कोल इंडिया के अध्यक्ष पीएम प्रसाद सहित सभी कंपनियों के सीएमडी एवं उच्च अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री ने इन कंपनियों की प्रगति का आकलन किया। आवश्यक दिशा-निर्देश जारी दिए।
स्थानीय विकास के लिए प्रतिबद्ध
इन परियोजनाओं का उद्देश्य ना केवल सीसीएल कर्मियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है, बल्कि क्षेत्र में आवास, सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को भी उन्नत करना है। इन पहलों से न केवल सीसीएल के कर्मचारियों और उनके परिवारों को लाभ होगा, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय जनता ने सरकार की इन पहलों की सराहना की।
कार्यक्रम में ये भी मौजूद
इस अवसर पर राज्य सभा सांसद आदित्य साहू, राज्य सभा सांसद श्रीमती महुआ माजी, कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, कोयला मंत्रालय के सचिव विक्रम देव दत्त, अपर सचिव श्रीमती विस्मिता तेज, कोयला मंत्री के निजी सचिव बक्की कार्तिकेयन, अपर निजी सचिव ए. वेंकटेश्वर रेड्डी, कोल इंडिया चेयरमैन पी.एम. प्रसाद, सीएमडी सीसीएल नीलेंदु कुमार सिंह, सीएमपीडीआई सीएमडी मनोज कुमार, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, ईसीएल सीएमडी सतीश झा सहित सीसीएल के निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) हरीश दूहन, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पंकज कुमार, वरिष्ठ अधिकारी, श्रमिक संघ के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग भी उपस्थित थे।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX