
- मरीजों को मोबाइल पर मिलेगी जांच रिपोर्ट
रांची। उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजंत्री ने देर शाम सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण 29 जनवरी को किया। उन्होंने इमरजेंसी, ओपीडी, सीसीयू, कार्डियो, कैंटीन, फार्मेसी, साफ-सफ़ाई सहित अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली विभिन्न चिकित्सकीय सुविधाओं का जायज़ा लिया। अस्पताल उपाधीक्षक, चिकित्सकों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एक्टिव होगा लैब इन्फॉर्मेशन सिस्टम
सदर अस्पताल में डायग्नोस्टिक और रेडियोलॉजिस्ट की कमी पर उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल की आधारभूत संरचना और बेहतर कैसे हो इसके लिए डिस्ट्रिक हेल्थ सोसायटी की बैठक में रुपरेखा तय की जायेगी। अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा बताया गया कि डायग्नोस्टिक के लिए अस्पताल में लैब इन्फॉर्मेशन सिस्टम जल्द ही एक्टिव होगा, फिलहाल ये ट्रायल फेज़ में है। इसके एक्टिव होने के बाद वार्ड और मरीज के मोबाइल नंबर पर जांच रिपोर्ट उपलब्ध हो सकेगा।
वार्ड में मरीजों से की बातचीत
श्री भजन्त्री ने सीसीयू और कार्डियो में इलाजरत मरीजों से बातचीत भी की। उन्होंने मरीजों से चिकित्सकीय सुविधाएं, साफ-सफाई एवं कैंटीन सर्विस की जानकारी ली। मरीजों ने अस्पताल में मिलनेवाली सुविधाओं पर संतुष्टि जतायी। कई मरीज दूसरे जिलों से इलाज के लिए सदर अस्पताल रांची आये थे। उनके द्वारा भी यहां की व्यवस्था को बेहतर बताया गया। उपायुक्त ने अस्पताल कर्मियों को इसी सेवा भाव से कार्य करने के निर्देश दिये।
मरीज को अस्पताल में नहीं मिली दवा
निरीक्षण के दौरान श्री भजन्त्री से इलाज के लिए अस्पताल आये मरीज बताया कि उसे एक दवा बाहर से लाना पड़ा। इस पर उन्होंने तत्काल उपाधीक्षक से जानकारी लेते हुए दवा की अनुपलब्धता के संबंध में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
जीवनरक्षक दवाइयों को हर हाल में रखें
उपायुक्त ने अस्पताल में जीवनरक्षक दवाइयों को हर हाल में उपलब्ध रखने का निर्देश उपाधीक्षक को दिया गया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो दवाईयां उपलब्ध है, उसे डिस्प्ले बोर्ड में प्रदर्शित करें। अस्पताल फॉर्मेसी में कर्मचारियों को भी उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं। आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8