काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश

झारखंड
Spread the love

  • उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों एवं आधारभूत संरचनाओं की स्थिति की समीक्षा की

संजय यादव

देवघर। उपायुक्त विशाल सागर ने जिला अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों एवं आधारभूत संरचनाओं की स्थिति की समीक्षा गुरुवार को समाहरणालय सभागार में की। उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। आधारभूत संरचनाओं के निर्माण को लेकर भू-हस्तांरण कार्य में हो रही देरी पर रोष व्यक्त कि‍या। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त ने विभिन्न अंचलों में लंबित मामलों की समीक्षा की। काम में लापरवाही और कोताही बरतने वाले कर्मियों व अधिकारियों पर आवश्यक विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिये।

उपायुक्त ने अंचलवार तरीके से जल जीवन मिशन, नये बनने वाले आंगनबाड़ी केन्द्र, मारगोमुंडा प्रखंड अंतर्गत इंडोर स्टेडियम, धनवंत्री आयुष अस्पताल, सदर अस्पताल स्थित 50 बेड क्रिटिकल के कार्यों की समीक्षा की। तय समय अनुसार इसे पूरा करने का निदेश संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को दिये।

उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं के तहत जमीन की अनउपलब्धता पर रोष प्रकट करते हुए संबंधित अधिकारियों को वैसी सभी योजनाओं की सूची तैयार करने का निर्देश दिए, जिनको अब तक अंचलों द्वारा भूमि उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिन योजनाओं के लिए जमीन उपलब्ध करा दी ई है, उनका प्रगति प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का आदेश दिया।

उपायुक्त ने संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिक आधारभूत संरचना से जुड़े हुए विभिन्न मामलों में जल्द से जल्द योग्य भूमि का चयन कर उसकी लिखित सूची जिला में संबंधित कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि जिला स्तर से उपरोक्त जमीन पर उचित कार्रवाई की जा सके।

उपायुक्त ने चितौलोड़िया और बसबरिया में स्वास्थ्य उपकेंद्र, देवघर में एकीकृत धन्वंतरि आयुष अस्पताल के निर्माण, मार्गोमुंडा में अल्पसंख्यक समूह के आवासीय विद्यालय के निर्माण, मार्गोमुंडा ब्लॉक में इनडोर स्टेडियम के निर्माण, कुमैठा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जसीडीह में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक (8 लेन) के निर्माण, देवघर जिले में बेंगी बिशुनपुर का आधुनिक मत्स्य पालन क्षेत्र के रूप में विकास आदि से जुड़े कार्यों को तय समय में पूरा करने का आदेश संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को दिया।

मौके पर उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर प्रसाद, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानन्द दूबे, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी  कुमारी रंजना, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी एवं ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सभी अंचलों के अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/F5cUgceY6g88N3vxrwAvdX