- आरडीसीआईएस, सेल और आईआईटी, खड़गपुर ने किए एमओयू
रांची। आरडीसीआईएस (सेल, रांची) और आईआईटी (खड़गपुर) ने इस्पात भवन में एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर 21 जनवरी को हस्ताक्षर किए। इसमें सेल की और से महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) महादेव राय एवं आई.आई.टी. खड़गपुर की और से प्रो. एसबी सिंह ने हस्ताक्षर किये। इस एमओयू के तहत हाइड्रोजन आधारित डायरेक्ट रिडक्शन आयरन मेकिंग (डीआरआई) यूनिट का विकास होगा।
इस समझौते के तहत, आरडीसीआईएस एवं आईआईटी संयुक्त रूप से आरडीसीआईएस में एक पायलट-स्केल हाइड्रोजन आधारित डीआरआई इकाई और आईआईटी में एक प्रयोगशाला पैमाने की इकाई स्थापित करने के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकियों एवं प्रक्रियाओं की खोज व विकास करेंगे। यह परियोजना आईआईटी की इस्पात मंत्रालय द्वारा सहायता प्राप्त परियोजना है। इसमें सेल-आरडीसीआईएस इसके उद्योग भागीदार के रूप में है, जिससे स्टील उत्पादन के पर्यावरणीय क्षति को कम करने में सफलता मिलने की उम्मीद है, जो वैश्विक जलवायु परिवर्तन लक्ष्यों के अनुरूप स्टील उद्योग के स्थिरता लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर बोलते हुए कार्यकारी निदेशक (आरडीसीआईएस) संदीप कुमार कर ने विश्वास व्यक्त किया कि आईआईटी खड़गपुर के साथ हाइड्रोजन आधारित डीआरआई इकाई का सफल कार्यान्वयन स्टील उद्योग की कार्बन उत्सर्जन को कम करने, स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और अधिक टिकाऊ भविष्य बनाने की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसर मानस पल्लीवाल और आरडीसीआईएस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8