- सीएमपीडीआई अंतर क्षेत्रीय संस्थान एथलीट मीट का समापन
रांची। सीएमपीडीआई अंतर क्षेत्रीय संस्थान एथलीट मीट 2024-25 की मेजबान टीम क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची ने टीम चैम्पियनशिप का खिताब जीता। क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची की टीम 112 अंकों के साथ विजेता। क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल की टीम 87 अंकों पाकर उप-विजेता रही। समारोह के मुख्य अतिथि सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/ईएस) अजय कुमार ने विजेता एवं उप-विजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया।
वहीं इंडीविज्युअल चैम्पियनशिप पुरुष वर्ग में क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल के कौशिक मंडल, महिला वर्ग में क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली की श्रीमती प्रीति देवी, पुरुष वेटरन वर्ग में मुख्यालय के बीरो मुंडा को प्राप्त हुआ।
पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्यालय-रांची के महाप्रबंधक (गवेषण) आरके सिंह, क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के महाप्रबंधक (उत्खनन) कंचन सिन्हा, महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कडम्बार के अलावा मुख्यालय और क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष, श्रमिक प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि इस तीन-दिवसीय अंतर क्षेत्रीय संस्थान एथलीट मीट 2024-25 में सीएमपीडीआई (मुख्यालय)-रांची सहित इस क्षेत्रीय संस्थान-1-आसनसोल, क्षेत्रीय संस्थान-2-धनबाद, मेजबान क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची, क्षेत्रीय संस्थान-4-नागपुर, संस्थान-5-बिलासपुर, क्षेत्रीय संस्थान-6-सिंगरौली एवं क्षेत्रीय संस्थान-7-भुवनेश्वर की टीमों ने हिस्सा लिया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8