आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्रीमती शिल्पी तिर्की ने कहा कि आजादी के लिए हमारे देश के हजारों लोगों ने अपनी शहादत दी। इसके बाद हमें देश का अपना संविधान मिल सका। इस संविधान की रक्षा के लिए हम सभी को अपना बलिदान देना होगा। वर्तमान झारखंड सरकार लगातार संविधान का पालन के लिए उसके मूल्यों को धरातल में उतारने का कार्य कर रही है। कल्याणकारी योजनाओं को लगातार आमजनों के लिए धरातल में उतारने का कार्य सरकार कर रही है। मंत्री 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीएस कॉलेज स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। सलामी ली। कृषि मंत्री ने इस अवसर पर मुख्य मंच से झंडोत्तोलन किया।
कार्यक्रम में जिला पुलिस, सहायक पुलिस, एनसीसी, स्काउट/गाइड की विभिन्न टुकड़ियों द्वारा परेड किया गया। जिला के स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, परिवहन, हिंडाल्को, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण और स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा चयनित विषयों पर झांकी निकाली गई।
कार्यक्रम में मंत्री द्वारा जिला स्तर शिक्षा और खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व खिलाड़ियों को शील्ड, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में एकल्व्य आवासीय विद्यालय (कुजरा) की सुषमा कच्छप, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (कुजरा) की छात्रा खुशबू लकड़ा, मंजूरमति उच्च विद्यालय के अमित राम ओलंपियाड विजेता को सम्मानित किया गया।
कला उत्सव में बेहतर करनेवाली करीना उरांव, कराटे में अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल मेडल प्राप्त करने वाले सुमन उरांव, करूणा उरांव और टीचर्स ट्रेनिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली दीपिका शर्मा को सम्मानित किया गया।
खेल के क्षेत्र में ऑल इंडिया सिविल सर्विस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले उपवन बड़ा, सहायक शिक्षक शिव कुमार भगत, कुश्ती में पवन खेरवार, शतरंज में चांदनी कुमारी और राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में सामूहिक लोकगीत में राज्य स्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करनेवाली अनुपमा स्वधा मिश्रा को सम्मानित किया गया।
झांकी प्रदर्शन में कल्याण विभाग को प्रथम, समाज कल्याण विभाग को द्वितीय और परिवहन विभाग को तृतीय पुरस्कार दिया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय, लोहरदगा को योग के लिए पुरस्कार दिया गया। बेस्ट कंपनी कमांडर का पुरस्कार परेड कमांडर सार्जेंट मेजर को दिया गया। जिला पुलिस बल (पुरुष) को परेड के लिए प्रथम और महिला पुलिस बल को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद उरांव समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्य खबरें पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, x सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/DHjL9aXkzslLcQKk1LMRL8